Advertisement
योग दिवस के लिए तैयार मोइनुल हक स्टेडियम
पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले योगाभ्यास कार्यक्रम को लेकर राजधानी का मोइनुल हक स्टेडियम तैयार है. इस कार्यक्रम में राज्य भर से आये 20 हजार से अधिक प्रतिभागी आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित पंद्रह योग क्रियाओं का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय ने […]
पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले योगाभ्यास कार्यक्रम को लेकर राजधानी का मोइनुल हक स्टेडियम तैयार है. इस कार्यक्रम में राज्य भर से आये 20 हजार से अधिक प्रतिभागी आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित पंद्रह योग क्रियाओं का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे.
पतंजलि योग पीठ से आयेंगे 100 प्रशिक्षक
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक व कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र राय ने बताया कि अलग-अलग संगठनों के करीब 20 हजार प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसमें खास कर पंद्रह जिलों से नेहरू युवा केंद्र के छह हजार प्रतिभागी, एनएसएस के दो हजार प्रतिभागी एवं भारत स्काउट एंड गाइड के 750 प्रतिभागी के अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति के सदस्य भी हिस्सा लेंगे. योग क्रिया दिखाने के लिए पतंजलि योग पीठ के 100 प्रशिक्षक के अलावा तीन हजार प्रशिक्षित प्रतिभागी भी मौजूद रहेंगे.
प्रार्थना से होगी शुरुआत
आयोजन समिति से जुड़े विजय कुमार ने बताया कि निर्धारित क्रियाकलाप सुबह छह बजे से आरंभ हो जायेगा. छह बजे से स्थान ग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके बाद प्रार्थना होगी. सुबह साढ़े छह से सात बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता मुख्य अतिथि का संबोधन होगा. सुबह सात बजे प्राणायाम के साथ योग की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. आधे घंटे के दौरान पंद्रह योग क्रियाएं की जायेंगी. अंतिम में दो मिनट की संकल्प सभा कर सुबह 7.35 बजे कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी जायेगी.
समय से पहले पहुंचें
उन्होंने बताया कि तमाम प्रतिभागियों को समय से पहले ही पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए कई जिलों से बसों की बुकिंग कर ली गयी है. वे लोग रात में ही चलेंगे और सुबह से पहले पटना पहुंच जायेंगे. उसके फ्रेश होकर आसन ग्रहण कर लेंगे.
पीयू में योग दिवस की तैयारी जोरों पर
पटना. पटना विवि में योग दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में योग शिविर का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को वाणिज्य कॉलेज में भी तीन दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हो गया है. अगले दो दिनों तक कॉलेज के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें योग गुरु शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को योगा की ट्रेनिंग देंगे. सेंट्रल डिस्पेंसरी के निदेशक प्रभाकर देवराज ने शिविर का उद्घाटन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement