27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया अपनी गरिमा बनाये रखे

बिहार में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित संवाददाता, पटनाबिहार में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव में मीडिया की भूमिका विषय पर शुक्रवार को एसएन सिन्हा इंस्टीच्यूट में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि मीडिया के लोगों को अपनी गरिमा की रक्षा खुद करनी होगी. मीडिया कैसे निष्पक्ष भूमिका निभाएं. […]

बिहार में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित संवाददाता, पटनाबिहार में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव में मीडिया की भूमिका विषय पर शुक्रवार को एसएन सिन्हा इंस्टीच्यूट में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि मीडिया के लोगों को अपनी गरिमा की रक्षा खुद करनी होगी. मीडिया कैसे निष्पक्ष भूमिका निभाएं. इसके लिए आत्ममंथन व स्वनियमन की जरूरत है. आज भी लोगों की आस्था इस संस्था से जुड़ी हुई है. कार्यशाला का आयोजन नेशनल इलेक्शन वाच ने किया था. कार्यशाला में राजीव कुमार ने विस्तार से मीडिया की भूमिका व उसकी प्रासंगिकता के साथ-साथ कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. पत्रकार मणिकांत ठाकुर ने कहा कि पत्रकारिता अपने मूल उद्देश्य से भटकती जा रही है. मीडियाकर्मियों को अपनी कर्मियों पर चुप नहीं रहना होगा. जनहित के मुद्दे अब चुनाव के मुद्दे नहीं बन रहे हैं. पेड न्यूज बड़ी समस्या बनती जा रही है. बिहार टाइम्स के अजय कुमार ने कहा कि राजनीतिक दल निष्पक्ष हों, इसके लिए जनता को आगे आना होगा. उनसे पूछा जाना चाहिए कि जिन संस्थाओं ने आपको चंदा दिया, उसके लिए उन्होंने क्या किया. मीडिया की भूमिका पहरेदार की होनी चाहिए. पत्रकार अमरनाथ तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया की भूमिका बढ़ी है. पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत ने कहा कि हमें अपनी गरिमा खुद बनानी व बचानी होगी. हमें इमानदारी व निष्पक्षता से काम करना होगा, तभी हम समाज को वह सब दे पायेंगे, जिसकी अपेक्षा समाज हमसे करता है. फादर मंथरा सहित कई अन्य ने कार्यशाला में अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें