Advertisement
निगरानी गिन रही शहर की होर्डिग
पटना: निगरानी जांच ब्यूरो ने पटना नगर निगम में 2013-14 में हुए विज्ञापन समेत अन्य घोटाले की जांच शुरू कर दी है. इसमें शहर में लगे बड़े होर्डिग या यूनिपोल (लाइट लगे बड़े विज्ञापन वाले बोर्ड) में बड़े स्तर पर गड़बड़ी के मामले सामने आये हैं. जितनी इनकी वास्तविक संख्या है,उससे कम संख्या दिखा कर […]
पटना: निगरानी जांच ब्यूरो ने पटना नगर निगम में 2013-14 में हुए विज्ञापन समेत अन्य घोटाले की जांच शुरू कर दी है. इसमें शहर में लगे बड़े होर्डिग या यूनिपोल (लाइट लगे बड़े विज्ञापन वाले बोर्ड) में बड़े स्तर पर गड़बड़ी के मामले सामने आये हैं. जितनी इनकी वास्तविक संख्या है,उससे कम संख्या दिखा कर राजस्व जमा किया जाता है. इसके अलावा कई यूनिपोल पेपर पर नहीं हैं. हकीकत जानने के लिए निगरानी ने ऑन स्पॉट वेरिफिकेशन का काम शुरू किया है. इसके लिए सभी होर्डिग और यूनिपोल की फोटोग्राफी शुरू की गयी है.
सगुना मोड़ से लेकर दीदारगंज तक के बीच जितने भी यूनिपोल हैं. उनकी फोटोग्राफी करायी जा रही है. निगम से विजिलेंस ने कुछ समय पहले इससे संबंधित प्रतिवेदन की मांग की थी, लेकिन निगम ने नहीं दिया.
दो-तीन दिन में फोटोग्राफी करा कर इनकी रिपोर्ट तैयार कर ली जायेगी. फिर इसका मिलान नगर निगम में यूनिपोल के जमा होने वाले राजस्व से कराया जायेगा. देखा जायेगा कि जितनी संख्या में यूनिपोल शहर में मौजूद हैं. उतने का राजस्व निगम में जमा हो रहा है या नहीं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी है. इसके अलावा निगरानी यह भी देखेगा कि ये यूनिपोल कब से लगे हुए हैं. जब से लगे हैं, तब से इनका किस दर पर कितना राजस्व प्राप्त हुआ है. विजिलेंस इसके बाद निगम से इस मामले में गहन पूछताछ करेगा. विज्ञापन घोटाला का हिसाब लिया जायेगा. गौरतलब है कि विज्ञापन घोटाला से जुड़े मामले को लेकर कुछ वार्ड पार्षदों ने शिकायत भी दर्ज करायी थी.
इनकी भी जांच
इसके अलावा निगरानी नगर निगम में तत्कालीन नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के कार्यकाल में कचरा ढोने, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, कैचपिट व मेन होल समेत अन्य मामलों में हुई गड़बड़ी की भी जांच करेगा. इन मामलों में तत्कालीन नगर आयुक्त ने गड़बड़ी सामने आने पर कई लोगों पर कार्रवाई भी की थी,जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. निगरानी नगर निगम में पिछले कुछ सालों के तमाम रिकॉर्ड को खंगालेगा और सभी मामले की गहन जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement