दानापुर मंडल से गुजरनेवाली राजधानी एक्सप्रेस में सबसे पहले 15 कैमरे लगा कर 25 अगस्त से यह शुरुआत कर दी जायेगी. इसके अलावा पटना जंकशन से गुजरनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, पटना-पुणो और लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस में अगले चरण में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाएं व पेंट्रीकार में सप्लाइ होनेवाले खाने की शिकायतों के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है. पूमरे ने रेलवे बोर्ड को चार ट्रेनों में कैमरे लगाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है.
Advertisement
चार ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
पटना: दानापुर मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनों की पेंट्रीकार में खाना सही तरीके और सफाई से बनाया जा रहा है या नहीं, या ट्रेन में कोई आपराधिक तत्व किसी घटना को अंजाम देनेवाले तो नहीं हैं, अब इन बातों पर नजर रखी जायेगी. राजधानी एक्सप्रेस के अलावा तीन ट्रेनों के कोच व पेंट्रीकार में सीसीटीवी कैमरे […]
पटना: दानापुर मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनों की पेंट्रीकार में खाना सही तरीके और सफाई से बनाया जा रहा है या नहीं, या ट्रेन में कोई आपराधिक तत्व किसी घटना को अंजाम देनेवाले तो नहीं हैं, अब इन बातों पर नजर रखी जायेगी. राजधानी एक्सप्रेस के अलावा तीन ट्रेनों के कोच व पेंट्रीकार में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
आरपीएफ करेगा निगरानी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के आठ कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. इन कैमरों के फुटेज की निगरानी आरपीएफ के जवान करेंगे. कैमरे को कंट्रोल और आरपीएफ क्लोज सर्किट रूम से जोड़ा जायेगा. वहां पर बैठे रेलवे पुलिस के कर्मचारी हर घटना पर नजर रखेंगे. अधिकारियों की मानें तो इसके लिए ट्रायल पूरे हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement