Advertisement
बाढ़ में तनाव: अपहृत युवक को पहले पीटा, फिर हत्या
पटना/बाढ़: बाढ़ थाने के अस्पताल चौक के पास से बुधवार को सरेआम अगवा किये गये युवक पुटुश उर्फ पवन (लहेरिया पोखर, बाढ़) की अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को लदमा गांव के समीप नदावां स्थित पूर्वी खंदे में फेंक दिया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने हत्या से पहले […]
पटना/बाढ़: बाढ़ थाने के अस्पताल चौक के पास से बुधवार को सरेआम अगवा किये गये युवक पुटुश उर्फ पवन (लहेरिया पोखर, बाढ़) की अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को लदमा गांव के समीप नदावां स्थित पूर्वी खंदे में फेंक दिया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने हत्या से पहले पुटुश की काफी बेरहमी से पिटाई की और उसके पैर का नाखून उखाड़ लिया. इसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या की गयी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह पांच बजे शव को बरामद किया. जानकारी मिलते ही डीएम व एसएसपी भी पहुंच गये.
इधर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में लोगों ने हंगामा किया. हालांकि पुलिस बीती रात में जीप जलाने की घटना के बाद से ही सतर्क थी. पुलिस ने इस मामले में विधायक अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह (नदावां) को बुधवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था.
सभी नामजद अपराधी प्रवृत्ति के
इस मामले में मृतक पुटुश के पिता कपिलदेव यादव के बयान पर प्रताप, रविशंकर, चंदन, कन्हैया व भूषण सिंह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद सभी अपराधी प्रवृत्ति के हैं. भूषण सिंह हाल में ही जेल से छूटा था. इधर अपराधियों द्वारा मारपीट में घायल प्रदीप उर्फ सोनू को इलाज के लिए पटना में बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. मालूम हो कि पुलिस ने इस मामले में विधायक अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह (लदमा) को बुधवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था.
अनुग्रह नारायण महाविद्यालय का था छात्र
पुटुश, प्रदीप उर्फ सोनू व दो अन्य को बुधवार को दिनदहाड़े स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया था. बाद में दो साथियों को बिना पिटाई किये ही अपराधियों ने छोड़ दिया था, जबकि उसके एक साथी प्रदीप उर्फ सोनू की जम कर पिटाई करने के बाद छोड़ गया. उधर पुटुश को अपराधी अपने साथ ले गये थे और सुबह में उसका शव मिला. पुटुश अनुग्रह नारायण महाविद्यालय का छात्र था. उसके पिता कपिलदेव यादव किसान हैं.
छेड़खानी व कॉलेज की गुटबाजी की भी चर्चा
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. दबी जुबान से कोई बाढ़ में छेड़खानी से इस घटना को जोड़ कर देख रहा है, तो कोई इसके पीछे कॉलेज की गुटबाजी को कारण बता रहा है. हालांकि एसएसपी ने छेड़खानी की घटना होने से इनकार किया है. वहीं कॉलेज की गुटबाजी को लेकर घटना होने की आशंका उन्होंने जतायी है. उन्होंने इस बिंदु से भी जांच के संकेत दिये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है. किसी भी स्थिति में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement