पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा के नेता बिहार के मतदाताओं को जंगली समझते हैं. यही कारण है कि मतदाताओं के जनादेश पर गठित राजद शासन काल को जंगलराज कह कर बिहार को अपमानित करने का काम कर रहे हैं . बिहार में राजद की सरकार भाजपा या किसी के कृपा से नहीं बनी थी. राजद की सरकार बिहार की जनता विशेष कर गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, महादलितों, अल्पसंख्यकों एवं सामाजिक न्याय में विश्वास रखनेवाले प्रगतिशील लोगों के भारी समर्थन से बनी थी. सदियों के मानसिक गुलामी से न केवल मुक्ति मिली थी, बल्कि वे राजनीति के मुख्य धारा में आये, सामाजिक सम्मान मिला, आर्थिक व शैक्षणिक विकास हुआ. राजद नेता ने कहा है कि यदि भाजपा द्वारा राजद शासन काल को जंगल राज कहने का अभिप्राय कानून व्यवस्था से है तो केंद्रीय अपराध ब्युरो के रेकॉर्ड के अनुसार जितनी अपराधिक घटनायें राजद शासनकाल मे बिहार मे घट रही थी , उससे सौ से डेढ सौ प्रतिशत ज्यादा अपराधिक घटनायें भाजपा शासित प्रदेशों गुजरात , राजस्थान , मध्य प्रदेश , हरियाणा और छतीसगढ मे घट रही है . राजद ,जदयू ,कांग्रेस व एनसीपी के गंठबंधन से भाजपायी नेता मानिसक कमजोरी के शिकार हो गये हैं. बौखलाहट मे वे संवैधानिक मर्यादा और लोकतांत्रिक परम्परा को भी भूल गये हैं . आज भी राज्य का सबसे बडा जनाधार लालू प्रसाद व श्रीमती राबडी देवी के साथ है.
भाजपा बिहारी मतदाताओं को जंगली समझती है : राजद
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा के नेता बिहार के मतदाताओं को जंगली समझते हैं. यही कारण है कि मतदाताओं के जनादेश पर गठित राजद शासन काल को जंगलराज कह कर बिहार को अपमानित करने का काम कर रहे हैं . बिहार में राजद की सरकार भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement