24 घंटें बाढ़ सुरक्षा का काम करने के लिए संवेदकों ने भरा शपथपत्र पटना की इंद्रमणि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नहीं भरा कोई शपथपत्र संवाददाता, पटना बाढ़ से निबटने को 24 घंटे अपने संसाधनों के साथ मौजूद रहेंगे. बाढ़ से निबटने के लिए जल संसाधन विभाग ने इस बार नयी शर्तों पर संवेदकों को काम देने का निर्णय लिया है. विभाग ने संवेदकों से बजाप्ता शपथ पत्र भरवाया है कि ‘वे कार्य मिलने पर स्वयं कार्य स्थल पर अपने संसाधनों के साथ 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे, ऐसा नहीं करने पर विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.’ इस शर्त पर बाढ़ नियंत्रण के लिए 156 संवेदकों ने काम करने की हामी भरी है. मात्र पटना की एक कंपनी इंद्रमणि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ऐसा कोई शपथ पत्र नहीं भरा. बिहार के संवेदकों ने सबसे अधिक गोपालगंज, छपरा, सीवान और मधुबनी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए श्पथ पत्र भरा है. गोपालगंज में सबसे अधिक संवेदक बाढ़ सुरक्षा के मोरचे 42 संवेदक काम करने को राजी हुए हैं. सबसे कम सीवान में बाढ़ राहत के लिए काम करने हेतु संवेदकों ने शपथ पत्र भरे हैं. सीवान में महज 12 संवेदकों ने जल संसाधन विभाग की शर्तों पर काम करने में रुचि दिखायी है. छपरा और मधुबनी में बाढ़ राहत कार्य व बाढ़ सुरक्षा का काम करने के लिए 40 से अधिक संवेदकों ने शपथ-पत्र दाखिल किया है. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश कुमार चौधरी ने गुरुवार को बताया कि शपथपत्र दाखिल करनेवाले संवेदकों की सूची बना ली गयी है. बाढ़ आने पर संघर्षात्मक कार्य के लिए उनका इस्तेमाल किया जायेगा.
BREAKING NEWS
बाढ़ से निबटने को 156 संवेदक 24 घंटे काम करने को राजी
24 घंटें बाढ़ सुरक्षा का काम करने के लिए संवेदकों ने भरा शपथपत्र पटना की इंद्रमणि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नहीं भरा कोई शपथपत्र संवाददाता, पटना बाढ़ से निबटने को 24 घंटे अपने संसाधनों के साथ मौजूद रहेंगे. बाढ़ से निबटने के लिए जल संसाधन विभाग ने इस बार नयी शर्तों पर संवेदकों को काम देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement