Advertisement
किराया विवाद: बेटे को पीटा, छात्र को मारी गोली
पटना: कंकड़बाग थाने के अशोक नगर स्थित द्वारिका कॉलेज के पास दुकान के किराये के विवाद में नारायण हार्डवेयर दुकानदार राम प्रकाश नारायण (निवासी अशोक नगर रोड नंबर 11) के बेटे राहुल नारायण को दुकान के अंदर घुस कर राइफल व पिस्तौल से लैस हथियार बंद असामाजिक तत्वों ने पिटाई की. जानकारी मिलने पर राहुल […]
पटना: कंकड़बाग थाने के अशोक नगर स्थित द्वारिका कॉलेज के पास दुकान के किराये के विवाद में नारायण हार्डवेयर दुकानदार राम प्रकाश नारायण (निवासी अशोक नगर रोड नंबर 11) के बेटे राहुल नारायण को दुकान के अंदर घुस कर राइफल व पिस्तौल से लैस हथियार बंद असामाजिक तत्वों ने पिटाई की. जानकारी मिलने पर राहुल के मित्र व अन्य लोग के साथ ही काफी संख्या में दुकानदार जुट गये. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट की. खुद को घिरता देख असामाजिक तत्वों ने तीन राउंड फायरिंग की. इसमें छात्र धनंजय उर्फ गोलू को गोली पेट में लगी. इसके बाद सभी असामाजिक तत्व अपनी-अपनी गाड़ी से निकल भागे. उधर पुलिस ने दुकानदार के जख्मी बेटे राहुल नारायण व घायल छात्र धनंजय को अस्पताल में भरती कराया है. सूत्रों की मानें तो धनंजय की हालत काफी खराब है.
बाइकों से आये थे दर्जन भर बदमाश
बुधवार को बाइकों से एक दर्जन से अधिक युवक राइफल व पिस्तौल से लैस होकर दुकान के समीप पहुंचे. उस समय दुकानदार राम प्रकाश नारायण वहां नहीं थे. उनका बेटा राहुल नारायण दुकान पर ही बैठ कर पढ़ाई कर रहा था. इसी बीच सभी युवक दुकान के अंदर घुस गये और आगे से शटर गिरा दिया. इसके बाद राहुल की पिटाई कर दी. हो-हल्ला सुन भीड़ जुट गयी. राहुल का दोस्त धनंजय भी पहुंच गया. इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें से एक गोली धनंजय को लगी.
न्यायालय में भी चल रहा है मामला
दुकानदार राम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2002 में दुकान को किराये पर लिया था. इकरारनामे के अनुसार वे 1450 रुपये प्रतिमाह किराया देते थे. लेकिन मकान मालिक अब उनसे चार हजार रुपये किराया लेने पर अड़े हैं. उन्होंने जब मना किया तो दुकान जबरन खाली कराना चाहते हैं. इसे लेकर सात-आठ माह से विवाद चल रहा है. उन्होंने कहा कि मकान मालिक के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं सदर डीएसपी ने बताया कि दुकान को लेकर न्यायालय में भी मामला लंबित है, लेकिन मकान मालिक प्रयास में था कि दुकान खाली कर दे, जबकि दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं था. उन्होंने बताया कि घटना में मकान मालिक का भाई अभिषेक भी अंजाम देने में शामिल था. मामले की छानबीन की जा रही है.
मकान मालिक के भाई को पुलिस ने पकड़ा
जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में कंकड़बाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान मालिक अमरेश के भाई अभिषेक को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार अभिषेक भी मारपीट व फायरिंग की घटना में शामिल था. घायल धनंजय धोबी का काम करनेवाले शिवाजी रजक का बेटा है और राहुल नारायण के आवास के पास ही रहता है. इधर एसएसपी जितेंद्र राणा भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. दुकानदार राम प्रकाश के बयान पर थाने में मकान मालिक अमरेश कुमार व उसके भाई अभिषेक कुमार के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement