उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी नयी पीढ़ी जिनकी आकांक्षाएं अनेक हैं, उनका बड़ा योगदान होगा. लोकसभा चुनाव इस पीढ़ी के साथ छल हुआ है, लेकिन इस पीढ़ी को बताना है कि हमलोग छलावा नहीं करते, बल्कि काम करके दिखाते हैं. पिछले दस सालों की उपलब्धियों को इस पीढ़ी को बताना होगा और यह पूछना होगा कि आने वाले 10 सालों में हम क्या करेंगे? जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद सम्मेलन और चौपाल का दौर शुरू होगा. बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद हरिवंश, गुलाम रसूल बलियावी, मंत्री श्रवण कुमार, श्याम रजक, विधायक जितेंद्र कुमार, उषा सिन्हा, हरिनारायण सिंह, अनंत कुमार सिंह व अरुण मांझी मौजूद थे.
Advertisement
जदयू की जिलावार बैठकें संपन्न: नीतीश बोले, कार्यकर्ता बताएं हम छलावा नहीं, काम करते हैं
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बुधवार को 7, सकरुलर रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने नालंदा और पटना जिले कार्यकर्ताओं की बैठक की. जिलावार बैठकों के दौर के समापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में पूरे तन-मन-धन से […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बुधवार को 7, सकरुलर रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने नालंदा और पटना जिले कार्यकर्ताओं की बैठक की. जिलावार बैठकों के दौर के समापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में पूरे तन-मन-धन से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. साथ ही चल रहे विधान परिषद के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक गोलबंदी करें.
किसान सम्मेलन आज
18 जून : पटना के रवींद्र भवन में जदयू का किसान सम्मेलन आयोजित होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय चौधरी, श्याम रजक, मनोज कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.
19 जून : पार्टी का राज्यस्तरीय सम्मेलन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. इसमें जुलाई से सिलसिलेवार ढंग से होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी.
20 जून : एसके मेमोरियल हॉल में युवा जदयू का राज्यस्तरीय सम्मेलन.
24 से 30 जून : चौपाल पर चर्चा होगी, जिसमें सरकार के 10 सालों की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की एक साल की नाकामी की चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement