संवाददाता, पटना विधान परिषद के चुनाव में सातवें दिन बुधवार को कोई नामांकन नहीं हो सका. विप चुनाव के लिए नामांकन के क्रम में शनिवार के बाद बुधवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. आज भाजपा सहित अन्य पार्टियों के कुल चार उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे. अभी तक विधान पार्षद बाल्मिकी सिंह, राघवेंद्र नारायण, रीत लाल यादव, पिंकी यादव, टिंकू यादव और गोपाल रविदास ने पर्चा भर दिया है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ सिंह ने बताया कि 18 जून तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी जिसमें लोग पर्चा दाखिल कर सकेंगे. पटना में इस बार 5547 मतदाता बैलेट पेपर के जरिये 25 बूथों पर वोट डालेंगे. विधान परिषद के चुनावों में जन प्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं. यदि पटना जिले की बात करें तो नगर निगम के वार्र्ड सदस्य, नगर परिषद के वार्ड सदस्य, नगर पंचायत के वार्र्ड सदस्य, दानापुर छावनी परिषद के वार्ड सदस्य, जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य के साथ ही मुखिया और ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य वोट डालेंगे. इसके साथ ही पदेन सदस्य भी वोट डालते हैं. पदेन सदस्यों में विधानसभा, विधान परिषद के सदस्य गण के अलावा सांसद भी शामिल होते हैं. विधान परिषद चुनाव टाइम अपडेट: नॉमिनेशन की अंतिम तिथि: 18 जून स्क्रूटनी: 19 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि: 22 जून चुनाव की तिथि: 7 जुलाईचुनाव का समय: सुबह आठ से शाम 4 बजे तक मतगणना: 10 जुलाईचुनाव प्रक्रिया संपन्न : 14 जुलाई
BREAKING NEWS
विप चुनाव: नॉमिनेशन का अंतिम दिन आज, होंगे कई नामांकन
संवाददाता, पटना विधान परिषद के चुनाव में सातवें दिन बुधवार को कोई नामांकन नहीं हो सका. विप चुनाव के लिए नामांकन के क्रम में शनिवार के बाद बुधवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. आज भाजपा सहित अन्य पार्टियों के कुल चार उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे. अभी तक विधान पार्षद बाल्मिकी सिंह, राघवेंद्र नारायण, रीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement