संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बनी हुई है. पहले भाजपा को अपने केंद्रीय मंत्री और राजस्थान की मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए. क्योंकि एक भ्रष्टाचारी भगोड़े की मदद करना उतना ही बड़ा अपराध है, जितना कि उस भगोड़ने की है. उन्होंने कहा कि जब सुशील मोदी किसी पर आरोप लगाते हैं तो ये क्यों भूल जाते हैं कि उनकी पार्टी में तो इतने बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी है, जिसको उनकी केंद्र की सरकार संरक्षण दे रही है. ललित मोदी की बात करें तो केंद्र सरकार की सबसे रौबदार मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उनके रिश्ते उजागर हुए हैं. सुषमा स्वराज केंद्र में मंत्री रहते हुए भी ललित मोदी की मदद करती रही है जबकि ललित मोदी यूपीए सरकार से भगोड़ा है. वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी ललित मोदी के रिश्ते उजागर हुए. ललित मोदी की पत्नी का जिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है है उसको राजस्थान सरकार ने 500 एकड़ जमीन भी दिया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी जानते हैं कि नीतीश कुमार का मुकाबला करना उतना आसान नहीं है और ये रोज एक नया तरीका ढूंढ़ते हैं. वे तो अपने दल में ही अपनी पहचान ढूंढ़ ले तो बेहतर है.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बनी हुई है केंद्र सरकार : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बनी हुई है. पहले भाजपा को अपने केंद्रीय मंत्री और राजस्थान की मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए. क्योंकि एक भ्रष्टाचारी भगोड़े की मदद करना उतना ही बड़ा अपराध है, जितना कि उस भगोड़ने की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement