35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चला बुलडोजर: 20 पक्के मकान व एक झोंपड़ी तोड़ी गयी

पटना सिटी: विरोध, तनातनी व हंगामा के बीच अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम पटना सिटी अंचल के द्वारा मंगलवार को मालसलामी थाना क्षेत्र में कैमाशिकोह बिजली ऑफिस से लेकर पूर्वी सिटी मोट नाला व गंगा तट तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दरम्यान दबंगों द्वारा बनाये गये स्थायी निर्माण को भी तोड़ा गया. […]

पटना सिटी: विरोध, तनातनी व हंगामा के बीच अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम पटना सिटी अंचल के द्वारा मंगलवार को मालसलामी थाना क्षेत्र में कैमाशिकोह बिजली ऑफिस से लेकर पूर्वी सिटी मोट नाला व गंगा तट तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दरम्यान दबंगों द्वारा बनाये गये स्थायी निर्माण को भी तोड़ा गया. साथ ही झोंपड़ियों को भी हटाया गया. अभियान के दरम्यान बीस पक्के मकान व एक झोंपड़ी को बुलडोजर चला कर ढाया गया. मकानों की संख्या को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने क्षेत्र में चार दिनों तक अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
डेढ़ सौ झोंपड़ी व पक्के मकान है : अभियान में शामिल दल के प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि चिह्न्ति क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ झोंपड़ी व कच्चे-पक्के मकान है. जिनको हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि पक्के मकानों की संख्या देखते हुए अभियान को दो दिन और बढ़ाया जायेगा. बताते चले कि पूर्व में अभियान महज दो दिनों तक ही चलना था. लेकिन, अब इसे बढ़ाया जायेगा. अभियान से मारूफगंज में जलजमाव की समस्या काफी हद तक दूर होगी.
टीम को देखते ही फूटा गुस्सा
मंगलवार की सुबह 11 बजे दल प्रभारी कृष्ण नारायण शुक्ला और दंडाधिकारी रामविलास साहु मालसलामी थाना पुलिस व जिला से आये चार महिला पुलिस के साथ कैमाशिकोह बिजली ऑफिस से लेकर पूर्वी सिटी मोट नाला पर अभियान चलाने को पहुंचे. अभियान के दरम्यान ही चौक थाना की गश्ती दल भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पहुंची. टीम को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि प्रशासन नाला के दोनों तरफ अभियान चलाये. हालांकि विरोध व तनातनी के बीच जब अधिकारियों ने सख्ती दिखायी, तो लोग शांत हो गये. इसके बाद पक्के निर्माण पर भी बुलडोजर चलाया गया.
बिजली कनेक्शन देख भौचक रहे अधिकारी
अभियान के दरम्यान तीन जेसीबी मशीन, तीन ट्रैक्टर व 50 मजदूरों को लेकर अभियान चलाया गया. अभियान की भनक पाकर मकान खाली किये लोगों ने विरोध शुरू किया. इस दरम्यान अधिकारियों ने देखा कि आधा दर्जन मकानों में विद्युत कनेक्शन भी लगा है. हालांकि अधिकारियों ने मीटर समेत अवैध निर्माण को ढाया. अभियान के दरम्यान चाय नाश्ता की दुकान चलानेवालों ने विरोध किया. अभियान में सफाई निरीक्षक आशानंद पांडे, प्रदीप कुमार व आदिल कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें