मिली जानकारी के अनुसार दानापुर, सुलतानपुर निवासी दीनानाथ राय की पुत्री गुड्डी कुमारी की शादी 25 मई को खासपुर निवासी रामजन्म राय के पुत्र मुन्ना कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर गुड्डी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वह अपने पति के सामने गिड़गिड़ाती रही. लेकिन, कोई बचाने नहीं आया.
उसके पति ने सिगरेट से शरीर के हर हिस्सों को दाग दिया. साथ ही अपने घरवालों के सामने चाकू से कई जगहों पर जख्म दे दिया. इतना ही नहीं अपने मां व पिता के साथ मिल कर नवविवाहिता को जिंदा बोरे में बंद कर खेत में फेंक डाला. लड़की के परिजनों ने पति, सास, ससुर समेत छह लोगों को नामजद बनाया है. इधर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने से नवविवाहिता व उसके परिजन भयभीत है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दहेज प्रताड़ना का मामला आया है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.