लाइफ रिपोर्टर @ पटना घूम-घड़ाका और मस्ती के साथ शुरू किया बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम. डांस, गाना, नाटक से गुलजार रहा अग्रसेन भवन. बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान की ओर से कला जागरण पटना के सहयोग से चल रहा समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ.सोमवार को बच्चों ने ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ के थीम गाना गाया. काफी मधुर स्वर में बच्चों ने अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी , टके सेर खाजा’ पर गाना गाते हुए नाटक पेश किया. नाटक के जरिये छोटे- छोटे बच्चों ने समाज के दोहरे चेहरे को सामने रखा. रंगीला रे…, मेरा सइयां सुपर स्टार…,बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, सीधी सादी छोड़ी शराबी हो गयी…, आदि मिक्स गानों पर स्वाति ने एकल डांस पेश किया. छोटे-छोटे बच्चों को अभिनय करते देख सभी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तालियों की शोर से गुलजार रहा हॉल. इस सात दिवसीय कैंप के दौरान बच्चों को अभिनय की बारीकियां बतायी गयी. बच्चों को इस बात से भी अवगत कराया गया कि किस तरह से रंग-मंच पर अभिनय करना चाहिए.सात दिवसीय कैंप के दौरान 80 बच्चों ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस डॉ राजेंद्र प्रसाद, बीआइटी प्रो के सी वाचपई, एम पी जैन मौजूद रहे. इस अवसर पर अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डा गीता जैन ने बच्चों के कार्य की काफी सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप जलाया गया. इस मौके पर बिहार अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा की इतनी अधिक गरमी के बाद भी सभी बच्चे इस समर कैंप का आनंद उठाया, इस दौरान काफी कुछ सिखा.
BREAKING NEWS
सात दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
लाइफ रिपोर्टर @ पटना घूम-घड़ाका और मस्ती के साथ शुरू किया बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम. डांस, गाना, नाटक से गुलजार रहा अग्रसेन भवन. बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान की ओर से कला जागरण पटना के सहयोग से चल रहा समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ.सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement