– 33 दिन बाद भी बच्चों को झेलनी पड़ी गरमी संवाददाता,पटनाउम्मीद थी कि 15 जून को जब स्कूल खुलेंगे,तो मौसम थोड़ा ठंडा होगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गरमी की मार उन्हें 33 दिन बाद भी झेलनी पड़ी. पहली बार सरकारी स्कूलों में गरमी को देखते हुए अतिरिक्त छुट्टी दी गयी थी. बावजूद बच्चों को इससे राहत नहीं मिली. लंबी छुट्टी के बाद खुले प्राथमिक व मध्य स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही. बिना बिजली व पंखे के बच्चे पसीने से तरबतर रहे. स्कूल शिक्षकों की माने,तो गरमी के कारण बच्चों का अधिकतर समय नल पर बीता. शिफ्ट में संचालित स्कूलों के बच्चों को गरमी से अधिक परेशानी हुई. सेकेंड शिफ्ट के स्कूल 9.30 से एक बजे तक चले. इस कारण बच्चों को राहत नहीं मिली. अदालतगंज स्थित बालक मध्य विद्यालय गोलघर पार्क के शिक्षक प्रणीत कुमार ने बताया कि गरमी के कारण आधे बच्चे स्कूल नहीं पहंुच सके. इससे स्कूलों में उपस्थिति कम रही .भूकंप के कारण 13 मई से स्कूलों में गरमी की छुट्टी कर दी गयी थी. इसके बाद चार जून से हाइ व प्लस टू स्कूल व आठ जून से प्राथमिक स्कूल खोले जाने थे, लेकिन अत्यधिक गरमी को देखते हुए छुट्टी 14 जून तक बढ़ा दी गयी.
स्कूल खुले, पर गरमी से नहीं मिली राहत
– 33 दिन बाद भी बच्चों को झेलनी पड़ी गरमी संवाददाता,पटनाउम्मीद थी कि 15 जून को जब स्कूल खुलेंगे,तो मौसम थोड़ा ठंडा होगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गरमी की मार उन्हें 33 दिन बाद भी झेलनी पड़ी. पहली बार सरकारी स्कूलों में गरमी को देखते हुए अतिरिक्त छुट्टी दी गयी थी. बावजूद बच्चों को इससे राहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement