नयी दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन’ के लंबित वादे को पूरा करने की मांग को लेकर मोदी सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए दृढ़ पूर्व सैनिकों ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में एक विशाल रैली करने का फैसला किया है. देश भर में करीब 20 शहरों में पूर्व सैनिकों के समूहों के क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने के बीच यह फैसला किया गया है.इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट (आइइएसएम) के मीडिया सलाहकार कर्नल अनिल कौल ने बताया, ”हम अपनी अगली महासंग्राम रैली बिहार में करंेगे. हम वन रैंक वन पेंशन की अपनी उचित और वादे के मुताबिक मांग पूरी होने तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल सितंबर-अक्तूबर में होने की संभावना है. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने उन्हें छोड दिया है, आइइएसएम के अध्यक्ष मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा, ”सवाल आश्वासनों का सम्मान करने का है और अब तक उन्हें जमीनी स्तर पर लागू नहीं किया गया है. यही कारण है कि हमंे लगता है कि सरकार ने हमसे जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है.” यहां तक कि सरकार का कहना है कि वह वन रैंक वन पेंशन को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है पर योजना के देर होने के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन की फाइल बजटीय मंजूरी को लेकर वित्त मंत्रालय के पास है.
BREAKING NEWS
पूर्व सैनिक वन रैंक लड़ाई को बिहार ले जायेंगे
नयी दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन’ के लंबित वादे को पूरा करने की मांग को लेकर मोदी सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए दृढ़ पूर्व सैनिकों ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में एक विशाल रैली करने का फैसला किया है. देश भर में करीब 20 शहरों में पूर्व सैनिकों के समूहों के क्रमिक भूख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement