संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी निराश हो गये हैं. जब से जदयू और राजद के बीच गंठबंधन हुआ है, तब से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की बढ़ती लोकप्रियता व ताकत से सुशील मोदी निराश हैं. वे जिस प्रकार की भाषा का उपयोग कर रहे हैं उससे उनकी पार्टी के सामंती रवैया का बोध होता है. उनके बयान से पिछड़े समाज का अपमान हुआ है. उनके बयान के बाद यह तय हो गया है कि भाजपा कभी पिछड़े, अतिपिछड़ों व महादलितों का सम्मान नहीं कर सकती है. नीतीश ने बिहार के पिछड़ों,अतिपिछड़ों और महादलितों के लिए जो काम किया है और लालू प्रसाद ने भाजपा के खिलाफ जो बिगुल फूंका है. उससे भाजपा डर गयी है. उन्होंने कहा कि हर बार समाजवादियों के ताकत के सामने सामंतवादियों को हारना पड़ा है और ये ताकतें जब एक होती हैं, तो खौफ नजर आता है. वहीं खौफ अब भाजपा के नेताओं के चेहरे पर नजर आ रहा है. सुशील मोदी यह सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार सभी मामलों पर विफल हो गयी है.
BREAKING NEWS
निराश हो गये हैं सुशील मोदी : संजय सिंह
संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी निराश हो गये हैं. जब से जदयू और राजद के बीच गंठबंधन हुआ है, तब से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की बढ़ती लोकप्रियता व ताकत से सुशील मोदी निराश हैं. वे जिस प्रकार की भाषा का उपयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement