Advertisement
एफआइआर पर अड़ी पत्नी को घंटों थाने में मनाते रहे पूर्व विधायक, फिर घर वापसी
पटना: छह सालों से मारपीट व घरेलू हिंसा की शिकार पूर्व विधायक रवींद्र राय की पत्नी बबीता यादव सोमवार को महिला थाने में पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने पर अड़ गयी. वह रात में ही घर से अपनी पांच साल की बेटी के साथ घर से निकल गयी थी. पूरी रात महिला थाने में […]
पटना: छह सालों से मारपीट व घरेलू हिंसा की शिकार पूर्व विधायक रवींद्र राय की पत्नी बबीता यादव सोमवार को महिला थाने में पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने पर अड़ गयी. वह रात में ही घर से अपनी पांच साल की बेटी के साथ घर से निकल गयी थी. पूरी रात महिला थाने में बैठने के बाद सुबह उन्होंने आवेदन दिया और पति के खिलाफ केस दर्ज करने की जिद पर उतर गयी. मामला बढ़ता देख पूर्व विधायक को महिला थाना बुलाया गया.
पूर्व विधायक के थाना पहुंचने से
पहले उनके समर्थक थाने पर मौजूद थे, जो उनकी पत्नी को मनाने में लगे हुए थे. लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. उन्होंने अपने बायें कंधे पर लगी चोट के निशान को दिखाते हुए कहा कि उन्हें बुरी तरह से पीटा गया है, पहले भी पीटा जाता रहा है, अब नहीं सह पाऊंगी. हालांकि पूर्व विधायक रवींद्र राय ने मारपीट से इनकार किया.
बंद कमरे में मान-मनौव्वल
सोमवार को दोपहर एक बजे पूर्व विधायक रवींद्र राय महिला थाने पहुंचे. वह सीधे थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी के चैंबर में गये. वहां पर बबीता को बुलाया गया और बंद कमरे में मान-मनौव्वल का दौर चला. कमरे में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. तीन घंटे की लंबी वार्ता के बाद पूर्व विधायक मीडिया को सामने आये और उन्होंने इसे घरेलू मसला बताया. उन्होंने मारने-पीटने के आरोप से इनकार किया. वह मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे. वहीं उनकी पत्नी ने पिटाई के आरोप को सही बताया.
दो-चार साल बाद भी कुछ होगा, तो पति जिम्मेवार
काफी गुस्से में दिख रही बबीता यादव काउंसेलिंग के बाद समझौते के लिए राजी हो गयी थी. बबीता ने बयान में कहा कि उन्होंने अपने पति पर जो भी आरोप लगाये हैं, वह उससे पीछे नहीं हट रही है. लेकिन, अब आगे उनके साथ मारपीट नहीं की जायेगी, इस शर्त पर वह साथ रहने के लिए तैयार हुई है. उन्होंने कहा कि अब भी उन्हें डर है कि उनके साथ कुछ भी हो सकता है. वह पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है, लेकिन सुधरने का एक मौका दे रही हूं. उन्होंने यह भी कहा कि दो साल, चार साल बाद भी अगर उनके साथ कोई घटना होती है, तो उसके पीछे उनके पति ही होंगे. बबीता ने बताया कि 2008 में उनकी लव मैरिज हुई थी. दोनों के बीच प्रेम था, लेकिन शादी के बाद जिस तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया, वह पूरी तरह गलत है.
थाने पर दोनों से भरवाया गया बांड
महिला थानाध्यक्ष ने पूर्व विधायक रवींद्र राय व उनकी पत्नी बबीता यादव के साथ रहने की सहमति बनने के बाद दोनों से बांड पेपर भरवाया. घर में बेहतर माहौल बनाने तथा एक-दूसरे के साथ प्रेम भाव रखने की शर्त पर बांड भरा गया. इस पर पत्नी उनके साथ कौटिल्य नगर स्थित विधायक फ्लैट में रहने चली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को वेट एंड वाच के दायरे में रखा गया है. तीन दिन बाद फिर से दोनों से बातचीत की जायेगी.
दिल्ली में मुलाकात के बाद की थी शादी
हरियाणा की रहनेवाली बबीता हिंदू कॉलेज, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक करने के लिए एडमिशन लिया था. उनकी मुलाकात वर्ष 2008 में दिल्ली में रवींद्र राय से हुई थी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. बबीता का आरोप है कि शादी के बाद रवींद्र के घरवालों से दहेज को लेकर विवाद शुरू हुआ. बाद में पति भी घरवालों के साथ हो गये और मारपीट करने लगे.
क्या है मामला
रविवार की सुबह पूर्व विधायक रवींद्र राय और पत्नी बबीता यादव के बीच मारपीट हुई थी. इस पर बबीता एयरपोर्ट थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज करने की मांग की. बबीता ने कहा कि इस दौरान उनके पति थाने से समझा कर उन्हें घर लेते आये लेकिन फिर दोबारा उनके साथ मारपीट की. उनका आरोप है कि उन्होंने चाकू निकाल लिया और जान से मारने का प्रयास किया लेकिन वह घर से बिना चप्पल पहने ही बेटी को लेकर भाग निकली. वह जंकशन के वेटिंग रूम में ठहरी रही और फिर महिला थाने पहुंची. उन्होंने घर जाने से मना कर दिया, इस पर उन्हें महिला थाने में ही रखा गया. सोमवार की सुबह पूर्व विधायक को बुला कर काउंसेलिंग करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement