Advertisement
पटना ब्लास्ट: आतंकी इम्तियाज को गवाह सिपाही ने कोर्ट में पहचाना
पटना: पटना रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित सिपाही मो एजाज हुसैन ने गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में सोमवार को एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में अपना बयान कलमबद्ध कराया. सिपाही मो हुसैन ने बताया कि अदालत में उपस्थित इम्तियाज ही वह आतंकी है, जिसे वह पटना रेलवे जंकशन के करबिगहिया छोर […]
पटना: पटना रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित सिपाही मो एजाज हुसैन ने गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में सोमवार को एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में अपना बयान कलमबद्ध कराया. सिपाही मो हुसैन ने बताया कि अदालत में उपस्थित इम्तियाज ही वह आतंकी है, जिसे वह पटना रेलवे जंकशन के करबिगहिया छोर पर स्थित शौचालय में 27 नवंबर, 2013 की सुबह लगभग 9.30 बजे गिरफ्तार किया था.
सिपाही ने बताया कि वह हुंकार रैली के दिन रेल डीएसपी शाहिद अख्तर के साथ प्लेटफॉर्म नंबर नौ और दस के ओवरब्रिज पर तैनात था. ठीक 9.30 बजे जोर का धमाका हुआ और शौचालय से धुआं निकलने लगा. प्लेटफॉर्म संख्या दस स्थित शौचालय के पास गया तो देखा कि उसका दरवाजा टूट गया था तथा फर्श पर एक आदमी औंधे मुंह गिरा है. शौचालय के अंदर हल्की दाढ़ी-बाल बढ़ाये हुए घबराये अवस्था में काला बैग के पास एक व्यक्ति खड़ा था. इंस्पेक्टर राम पुकार सिंह के कहने पर उसे पकड़ा. पूछताछ करने पर उसने नाम रांची के सिधिया धुर्वा निवासी इम्तियाज अंसारी व घायल का नाम तारिक बताया.
आज भी होगी जिरह
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार इम्तियाज ने बताया था कि शौचालय के फ्लश में भी एक बम है, जिसे बाद में जिंदा अवस्था में बरामद किया गया. इम्तियाज ने पूछताछ में यह भी बताया था कि उसके साथ अन्य कई लोग और हैं, जो गांधी मैदान में गये हुए हैं. उसने मुजीबुल्लाह व ओमान सहित दो-तीन लोगों के साथ होने की बात बतायी थी. अदालत में मो एजाज हुसैन का मुख्य परीक्षण के बाद जिरह चालू है. मंगलवार को भी अभियुक्त की तरफ से जिरह जारी रहेगी. मामले की सुनवाई के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी आरोपितों को बेऊर जेल से लाया गया था. सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट का दरवाजा चारों तरफ से बंद कर गवाह की गवाही करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement