पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार को चार घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति बनी थी. ऐसा नहीं कि जाम से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नहीं था. लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी वाहनों के बढ़ते दबाव के आगे काम नहीं आयी. इस दरम्यान रुक-रुक कर लगे जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सेतु पर जाम का यह सिलसिला सुबह आठ से 11 बजे तक और शाम छह से सात बजे तक बनी थी.
वनवे परिचालन स्थल से लेकर जाम धनुकी मोड़ तक लगा था, जो कभी जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच रहा था. सेतु पर पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर हो गयी थी. जाम से निबटने के लिए रेगुलेशन मोबाइल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया गया. जिसकी निगरानी यातायात डीएसपी विजय कुमार कर रहे थे. फिर भी वाहनों के दबाव कायम रहने, बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक की वजह से यह परेशानी हुई.
गांधी सेतु पर जाम से निबटने के लिए वैशाली प्रशासन की ओर से भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. दूसरी ओर कुछ इसी तरह की स्थिति एनएच पर बन गया था. एनएच पर लगा जाम शाम के समय में दीदारगंज चेक पोस्ट तक पहुंच गया था. जाम के दरम्यान वीआइपी मूवमेंट की वजह से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी हुई. इस दरम्यान पूर्वी फ्लैग से वीआइपी को निकाला गया. इससे हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग में भी कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही.