सोमवार को कुल 16 किसानों को एक करोड़ 69 लाख, 32 हजार 847 रुपये भेजने का काम शुरू हुआ. कोषागार ने बैंकों को निर्देशित कर दिया है कि मुआवजे की राशि संबंधित किसानों के खाते में उपलब्ध हो जायेगा. कोषागार कार्यालय के मुताबिक भू-अजर्न कार्यालय से जिन किसानों के खाते में मुआवजा भेजने का पत्र प्रमाणित होकर उनके पास आयेगा उन किसानों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. मुआवजा सीधे किसानों के खाते में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. उद्योग विभाग की ओर से जिला प्रशासन को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
Advertisement
इंतजार खत्म: बिहटा के किसानों को आरटीजीएस से मुआवजे का भुगतान, 16 किसानों को मिले 1.69 करोड़
पटना: मुआवजे की राह देख रहे बिहटा के किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है. तीन परियोजनाओं के लिए जमीन देने वाले किसानों को सोमवार से मुआवजे का भुगतान देना शुरू कर दिया गया. जिला कोषागार से पहले दिन आंदोलन के दौरान मृत हुए कौशल किशोर पांडे के परिजनों के खाते में राशि देने […]
पटना: मुआवजे की राह देख रहे बिहटा के किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है. तीन परियोजनाओं के लिए जमीन देने वाले किसानों को सोमवार से मुआवजे का भुगतान देना शुरू कर दिया गया. जिला कोषागार से पहले दिन आंदोलन के दौरान मृत हुए कौशल किशोर पांडे के परिजनों के खाते में राशि देने की शुरुआत हुई.
72 करोड़ राशि मिली, एमवीआर से दिया जा रहा मुआवजा
नयी भू अजर्न नीति के कारण उद्योग विभाग द्वारा किसानों को ज्यादा मुआवजे के तौर पर 393 करोड़ रुपये अधिक देना है. शुरुआती रकम के तौर पर 72 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है. अब बिहटा में कुल तीन प्रोजेक्ट मेगा औद्योगिक पार्क, बिहटा औद्योगिक क्षेत्र और बिहटा लैंड बैंक के लिए लगभग 1100 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. जिन किसानों का प्राक्कलन प्रस्ताव नहीं बना था, उन्हें 20 प्रतिशत राशि का भुगतान नहीं हो सका था. नयी भू अजर्न नीति के तहत उन किसानों को भुगतान किया जाना है. ऐसे सभी किसानों को भुगतान उनके मौजा के जमीन के न्यूनतम निबंधन दर यानी एमवीआर के मुताबिक किया जायेगा.
मुआवजा भेजने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. हमने कोषागार को राशि उपलब्ध करा दी है. सभी किसानों को मुआवजे का भुगतान धीरे-धीरे होता जायेगा. सात दिनों में उन सभी किसानों को मुआवजा दे दिया जायेगा, जिनके कागजात पूरी तरह दुरुस्त हैं.
एनामुल हक सिद्दीकी, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement