Advertisement
मुरगा व ऑटो कंपनी के व्यापारी का अपहरण
बिहटा: अजमेरी नगर निवासी मुरगा व्यवसायी मो अलिइमाम उर्फ बटाम कुरैशी का पुत्र मो जावेद अख्तर कुरैशी को रविवार की दोपहर दो बजे बोलेरो पर सवार अपराधियों ने दुकान से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में घटना के एक दिन बाद उसके परिजनों ने तीन लोगों को नामजद […]
बिहटा: अजमेरी नगर निवासी मुरगा व्यवसायी मो अलिइमाम उर्फ बटाम कुरैशी का पुत्र मो जावेद अख्तर कुरैशी को रविवार की दोपहर दो बजे बोलेरो पर सवार अपराधियों ने दुकान से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में घटना के एक दिन बाद उसके परिजनों ने तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए लापता युवक की बरामदगी में जुट गयी है. बताया जाता है की अजमेरी नगर में जावेद अख्तर कुरैशी का मुरगा व ऑटो एजेंसी का व्यवसाय है.
इस संबंध में अपहृत व्यवसायी के पिता का कहना है कि जावेद रविवार की दोपहर में खाना खाने के बाद मोबाइल को चार्ज करने के लिए घर में छोड़ दुकान पर बैठा था. इस दौरान दोपहर के करीब दो बजे अमहरा निवासी बोलेरो चालक पिंटू कुमार, माधोपुर निवासी कौशल किशोर पांडेय व अन्य मेरे दुकान पर आये और मेरे पुत्र से बातचीत कर रहे थे. उन सबों को बातचीत करते देख हम घर के भीतर चले गये. थोड़ी देर बाद वापस आये तो देखा की जावेद दुकान पर नहीं है. जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सोमवार को बिहटा थाना में पहुंच पुलिस से गुहार लगायी है. पिता का कहना था कि मेरा कुछ जमीन माधोपुर, गोनावां और इब्राहिमपुर में है, जिसे जबरदस्ती खरीदने के लिए गोनावां निवासी अजीत कुमार ने दो दिनों पूर्व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
वहीं लोगों ने मेरे बेटे का अपहरण किया है. इस संबंध में थानाप्रभारी शंभु यादव ने मामले की छानबीन करते हुए बताया कि जमीन की खरीद बिक्री में कुछ रुपये का लेन-देन का विवाद सामने आया है. रियल स्टेट से जुड़े सभी आरोपित मोबाइल पर अपने आप को बिहटा से बाहर रहने की बात कहीं है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन करते हुए व्यवसायी की बरामदगी और घटना का पटाक्षेप करने को लेकर प्रयासरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement