छपरा के दरियापुर प्रखंड के सनौली से आये मनीष दूबे 2013 में आयी बाढ़ के बाद चलाये गयी राहत वितरण में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि 2013 में आयी बाढ़ से उसके घर क्षतिग्रस्त हो गया था और फसल भी बरबाद हो गयी थी. बावजूद उसके उसे मुआवजा नहीं दिया गया. राहत वितरण में जम कर धांधली हुई है. पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला और जिनका कुछ नुकसान नहीं हुआ उसे राहत दी गयी है. इस पूरे मामले की सरकार को जांच करानी चाहिए.
Advertisement
मुआवजा नहीं मिलने से नाराज फरियादी ने जनता दरबार में फाड़ा आवेदन
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान छपरा से आये एक फरियादी ने हंगामा किया. आवेश में आकर उन्होंने अपना आवेदन फाड़ दिया. इससे जनता दरबार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी रही, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे जनता दरबार से बाहर निकाल दिया, तब जाकर माहौल शांत हुआ. छपरा के दरियापुर प्रखंड […]
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान छपरा से आये एक फरियादी ने हंगामा किया. आवेश में आकर उन्होंने अपना आवेदन फाड़ दिया. इससे जनता दरबार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी रही, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे जनता दरबार से बाहर निकाल दिया, तब जाकर माहौल शांत हुआ.
टूट जायेगा 12 गांवों का संपर्क
कैमूर से आये जगन्नाथ दास ने कहा कि दुर्गावती जलाशय परियोजना से नहर में बरसात में पानी बढ़ जायेगा. इससे इलाके के अधौरा पंचायत के 12 गांवों का संपर्क टूट जायेगा. इसलिए सरकार पंचायत के महलीपुर-बादलगढ़ के बीच लक्ष्मण झूला बनवा दे. ताकि लोग चेनारी जा सके और उनका सड़क संपर्क ना टूटे. सारण से आये जय शंकर प्रसाद, राजीव रंजन, हरेंद्र मांझी व रामविनोद राय ने कहा कि 2012 में जो किसान सलाहकारों की नियुक्ति हुई, उसमें धांधली हुई है. इसमें 290 लोगों की बहाली हुई. धांधली उजागर होने के बाद जिलाधिकारी को उन्हें हटाने का आदेश छह महीने पहले दिया गया है, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है.
नहीं मिली ट्रैक्टर की सब्सिडी
गोपालगंज से आये जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा था, लेकिन उन्हें इसकी सब्सिडी नहीं मिली. एजेंसी ने उन्हें जो बिल दिया वह पुराने डेट पर काट दिया, जबकि कृषि अधिकारी मेले में ट्रैक्टर नहीं खरीदे जाने की बात कर रहे हैं. इसके कारण 45 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है. अब कृषि पदाधिकारी एजेंसी पर एफआइआर करने की बात कर रहे हैं. दरभंगा से आये सूरज कुमार ने कहा कि बगराशि पंचायत में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. इसकी वजह से कई गांवों में अंधेरा छाया रहता है. मुख्यमंत्री ने उसे आश्वासन दिया है कि काम हो रहा है. बिजली नहीं है तो पहुंच जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement