18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी करेगा आवास बोर्ड

संवाददाता, पटनाबिहार राज्य आवास बोर्ड की राजधानी सहित सूबे के 10 जिलों में भूखंड है. इन भूखंडों में आवासीय, व्यावसायिक व आवासीय सह व्यावसायिक भूखंड है. आवासीय भूखंड व फ्लैट का आवंटन पिछले 25-30 वर्षों से रूक है, लेकिन दो वर्ष पहले आवासीय सह व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी किया गया था, जिसमें बढ़-चढ़ कर लोगों […]

संवाददाता, पटनाबिहार राज्य आवास बोर्ड की राजधानी सहित सूबे के 10 जिलों में भूखंड है. इन भूखंडों में आवासीय, व्यावसायिक व आवासीय सह व्यावसायिक भूखंड है. आवासीय भूखंड व फ्लैट का आवंटन पिछले 25-30 वर्षों से रूक है, लेकिन दो वर्ष पहले आवासीय सह व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी किया गया था, जिसमें बढ़-चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें राजधानी और गया स्थित 20 भूखंडों का आवंटन किया गया था. इसके बाद व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया है, लेकिन अब एक बार भी आवास बोर्ड प्रशासन अपनी खाली आवासीय सह व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. इसके लिए बोर्ड प्रशासन अपनी संपत्तियों का सर्वे करा रहा है, ताकि नीलामी करने में कोई समस्या नहीं हो. तय किया जा रहा है भूखंडों की न्यूनतम दरबिहार राज्य आवास बोर्ड की राजधानी सहित आरा, बोध गया, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, आरा, छपरा, डेहरी आदि जिलों में भूखंड है. इसमें आवासीय फ्लैट के साथ साथ आवासीय भूखंड व आवासीय सह व्यावसायिक भूखंड है. वर्तमान में इन जिलों के आवासीय सह व्यावसायिक भूखंडों का सर्वे कर लिया गया है और न्यूनतम दर तय किया जा रहा है. तय किये हुए न्यूनतम दर पर ही इच्छुक लोग बोली लायेंगे और अधिक राशि देने वाले व्यक्ति के नाम भूखंड का आवंटन किया जायेगा.कोट’ आवास बोर्ड अपनी व्यावसायिक भूखंडों की आवंटन करेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. एक से डेढ़ माह के भीतर नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने की सेवा शर्त के साथ साथ भूखंडों की न्यूनतम दर की घोषणा कर दिया जायेगा. इसके साथ ही नीलामी की निर्धारित तिथि पर प्रक्रिया पूरा किया जायेगा.’डीके शुक्ला, एमडी, बिहार राज्य आवास बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें