दरअसल चिड़िया पोखर के पास मुहल्ले के पानी की निकासी होती थी, उक्त जमीन को लोगों ने भर कर मकान बनाना शुरू कर दिया. ऐसे में नाला नहीं रहने की स्थिति में पानी की निकासी बाधित हो गयी. इस वजह से घरों में नाले का पानी प्रवेश करने लगा है, जिससे दरुगध फैलने के साथ बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि , सड़क जाम व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर वार्ड पार्षद शिव मेहता व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला भी पहुंचे. इस दरम्यान आक्रोशित लोगों को समझा कर दो घंटे के बाद सड़क जाम हटवाया.
Advertisement
जलजमाव पर फूटा गुस्सा, जाम की सड़क
पटना सिटी: छह दिनों से कायम जलजमाव व घरों में घुस आये नाले के पानी से गुस्साये लोगों का आक्रोश गुरुवार को सड़कों पर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने नाला निर्माण की साथ मांग के चौकशिकारपुर नाला के पास सुदर्शन पथ को जाम कर दिया. बांस- बल्ला लगा आगजनी करते हुए सड़क जाम कर रहे […]
पटना सिटी: छह दिनों से कायम जलजमाव व घरों में घुस आये नाले के पानी से गुस्साये लोगों का आक्रोश गुरुवार को सड़कों पर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने नाला निर्माण की साथ मांग के चौकशिकारपुर नाला के पास सुदर्शन पथ को जाम कर दिया. बांस- बल्ला लगा आगजनी करते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि वार्ड संख्या 62 के बेगमपुर सती चौड़ा मीठा कुआं मुहल्ले के घरों में नाला का पानी जमा है.
नाला निर्माण का विरोध : सड़क जाम व हंगामे के बाद आठ इंच व्यासवाले नाला निर्माण कार्य आरंभ कराया गया ताकि लोगों को समस्या से मुक्ति मिल सके. मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि नाला निर्माण का विरोध शिव कुमार ठाकुर, परमेश्वर महतो, पप्पू मेहता व शंकर महतो समेत कुछ अन्य लोगों ने किया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि नाला का निर्माण इस रास्ते नहीं हो. ऐसे में नाला निर्माण कार्य विरोध की वजह रोका गया है.
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को वहां की स्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट की गयी है ताकि नाला निर्माण कर पानी निकासी करायी जा सके. लगभग दो दर्जन घरों में जलजमाव की समस्या है. लोगों ने बताया कि पानी का बहाव नहीं होने व कायम जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. स्थिति बिगड़ने व जमा पानी सड़ने से महामारी फैलने की संभावना बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement