18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान में गिरावट, ऊमस से राहत नहीं

— राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रेकॉर्ड, पुरवा हवा से बढ़ी नमीसंवाददाता,पटनागुरुवार को शहर के तापमान में गिरावट आयी, लेकिन ऊमस से राहत नहीं मिली. पुरवा हवा चलने के कारण नमी की मात्रा बढ़ गयी. राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रेकॉर्ड किया गया,जो बुधवार से चार डिग्री कम है. यही स्थिति गया जिले […]

— राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रेकॉर्ड, पुरवा हवा से बढ़ी नमीसंवाददाता,पटनागुरुवार को शहर के तापमान में गिरावट आयी, लेकिन ऊमस से राहत नहीं मिली. पुरवा हवा चलने के कारण नमी की मात्रा बढ़ गयी. राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रेकॉर्ड किया गया,जो बुधवार से चार डिग्री कम है. यही स्थिति गया जिले की भी रही. पिछले चार-पांच दिनों से मध्य व दक्षिणी बिहार हीट वेव की चपेट में था. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर-पूर्व हिस्सों में प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है और शुक्रवार से राजधानी में भी प्री-मॉनसून बारिश की संभावना है. पुरवा हवा ने बढ़ाया नमी . सूबे में पुरवा हवा चल रही है. साथ ही उत्तर-पूर्व बिहार में अच्छी बारिश हो रही है. इससे नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि सुबह और शाम की नमी में अंतर काफी कम हो गया है. सुबह में नमी की मात्रा 66 प्रतिशत और शाम में 52 प्रतिशत रेकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि उत्तर-पूर्व बिहार के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार से बारिश शुरू हो गयी है. अमूमन जगहों पर एक सेमी से ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि यह मॉनसून की बारिश नहीं है. अगले 48 घंटों तक बारिश को वाच करने के बाद ही मॉनसून की बारिश की घोषणा होगी. हालांकि शुक्रवार से राजधानी और आसपास प्री-मॉनसून बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें