नवगछिया: भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बुधवार को सत्यदेव कॉलेज गौरीपुर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री सह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक तरफ हम देश को आगे बढ़ा रहे हैं तो देश के लोग कहते हैं मोदी-मोदी. लेकिन बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद कह रहे हैं कि मोदी को रोको. लोकसभा चुनाव में भी इन दोनों नेता ने भाजपा को रोकने की कोशिश की थी. जब परिणाम सामने आया तो दोनों हताश होकर साथ हो गये.
बंद होना चाहिए जहर का कारोबार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा बिहार में विकास का मिठास घोलना चाहती है. लेकिन यहां तो लोग जहर का घूंट पी रहे हैं. अब जहर का कारोबार बंद होना चाहिए. नफरत की दीवार टूटनी चाहिए. डरने और डराने का काम बंद होना चाहिए. हमारी प्राथमिकता और हमारा संकल्प एक है बिहार को विकास के रास्ते पर ले जायें. उन्होंने विधि व्यवस्था पर भी चिंता जताते हुए पूछा कि बिहार में खौफ का माहौल क्यों है. बिहार में अपहरण क्यों शुरू हो गया है. अगर बिहार में अपराध होगा, भय का कारोबार होगा तो पूंजी निवेश नहीं बढ़ेगा. जब तक सरकार में भाजपा बिहार में साथ थी, तो शांति थी.
लालू के घोटाले का किया था पर्दाफाश
उन्होंने अक्तूबर 2013 में हुई रैली में बम धमाके और भाजपा कार्यकर्ताओं के मारे जाने और घायल होने और छपरा मशरक कांड की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मोदी को रोकने और खुद प्रधानमंत्री बनने की राह बनाने लगे तो कुशासन शुरू हो गया. जो कु छ भी बचा खुचा था उसे लालू जी के कंधे पर बैठ कर पूरा कर दिया. मंत्री ने कहा कि वे विरोधियों का सम्मान भी करते हैं. लेकिन विरोधी जब गलती करते हैं, तो उसका पर्दाफाश भी करते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि बतौर वकील उन्होंने लालू के घोटाले का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि अपहरणराज, लूटराज, भ्रष्टाचार नीतीश और लालू की सरकार नहीं रोक सकती.
हम हमला नहीं करना चाहते
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम हमला नहीं करना चाहते हैं, लेकिन भारत की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता भी नहीं करेंगे. पाकिस्तान से आतंकवादी गोली चलाते हैं. पहले की सरकार में हमारे जवानों को गोली चलाने पर पाबंदी थी. लेकिन, हमारी सरकार ने सेना को निर्देश दिया है कि पहले हमला नहीं करना है. लेकिन अगर गोलीबारी शुरू हुई तो अंतिम गोलीबारी हमारी तरफ से होनी चाहिए. हम पाकिस्तान से भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं. चीन से भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
हम नया बिहार बनायेंगे
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे लोग गांव-गांव जा कर संदेश दें कि देश में बदलाव हो गया. बिहार को भी एक ईमानदार और भाजपा की अगुवाई वाली सरकार चाहिए. हम नया बिहार बनायेंगे. इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा कर रहे थे. मौके पर भाजपा के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ई कुमार शैलेंद्र सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री को अंगवस्त्रम और बुके प्रदान किया गया.