27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर कारोबारियों को नहीं मिलता है रेल रैक

पटना. गलती किसकी भुगते और कोई. प्रदेश के व्यवसायियों के साथ यही हो रहा है. एक तो समय पर रेलवे का रैक नहीं मिलता है और रेलवे का रैक भी तय स्थान पर समय पर नहीं पहुंचता है. इस कारण वे काफी परेशान हैं. यही नहीं, समय पर रैक खाली नहीं कराने पर पेनाल्टी भी […]

पटना. गलती किसकी भुगते और कोई. प्रदेश के व्यवसायियों के साथ यही हो रहा है. एक तो समय पर रेलवे का रैक नहीं मिलता है और रेलवे का रैक भी तय स्थान पर समय पर नहीं पहुंचता है.

इस कारण वे काफी परेशान हैं. यही नहीं, समय पर रैक खाली नहीं कराने पर पेनाल्टी भी चार्ज किया जाता है. व्यवसायियों का कहना है कि बराबर रेलवे का रैक रात में पहुंचता है. उस समय न तो मजदूर मिलते हैं और न ट्रक ही मिल पाता है. सामान उतर न पाने की चिंता के साथ रेलवे को जुर्माना के रुप में काफी पैसा देना पड़ता है.

अगर व्यवसायी करेंगे कंप्लेन, तो होगी कार्रवाई
ट्रेनों के लीज का सामान उतरने के लिए 24 घंटे मजदूरों को तैनात किया गया है. यह मजदूर ठेके पर संचालित होते हैं और सामान को प्लेटफॉर्म से गंतव्य जगह तक पहुंचाते हैं. ये कहना है दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर का. व्यवसायियों की समस्याओं के बारे में उन्होंने बताया कि रेलवे के पार्सल को लीज पर दिया गया है. लीज के ठेका लेने वाले ठेकेदार अपने कर्मचारियों को राउंड ओ क्लॉक ड्यूटी लगाते हैं. इतना ही नहीं अगर सामान उतारना है. इसकी सूचना गाड़ी के आने से पहले पार्सल बाबू को दे. वह मजदूर लगा कर सामान को गंतव्य तक पहुंचायेंगे. इन लोगों को अगर परेशानी हो रही है या फिर मजदूर नहीं मिल रहे हैं, तो लिखित में शिकायत करें कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें