28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता.15 दिनों के अंदर सरकार लेगी मांग पर फैसला, काम पर लौटे होमगार्ड सैप जवान हड़ताल पर

पटना: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से वार्ता के बाद मंगलवार को दिन में गृहरक्षकों की हड़ताल 26वें दिन समाप्त कर दी. सभी गृहरक्षकों को ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा गया. गृहरक्षकों से कहा गया कि वह उसी स्थान पर पहुंचे जहां उन्होंने रायफल, गोली जमा कर हड़ताल में शामिल […]

पटना: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से वार्ता के बाद मंगलवार को दिन में गृहरक्षकों की हड़ताल 26वें दिन समाप्त कर दी. सभी गृहरक्षकों को ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा गया. गृहरक्षकों से कहा गया कि वह उसी स्थान पर पहुंचे जहां उन्होंने रायफल, गोली जमा कर हड़ताल में शामिल हो गये थे. संघ के लोगों ने गृहरक्षकों को बताया कि सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार हो गयी है. सरकार की तरफ से 15 दिनों का समय मांगा गया है.

गौरतलब है कि 15 मई से गृहरक्षक संघ के केंद्रीय समिति के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन में शामिल हो गये थे. काफी प्रयास के बाद 8 जून को संघ के पदाधिकारियों व सरकार के बीच वार्ता हुई. इसके बाद सभी मांगों को सूना गया. मांग पर सहमति जतायी गयी. लेकिन, आधिकारिक घोषणा के लिए 15 दिन का समय मांगा गया. इसी आधार पर मंगलवार को संघ क पदाधिकारियों ने हड़ताल समाप्त किया गया. इस दौरान सोम प्रकाश, अरुण कुमार, देश बंधु आजाद, कन्हैया राय उर्फ झलक बाबा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

सैप जवानों ने दिया धरना
बिहार सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को कारगिल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. सैप जवानों ने नौ सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू कर दी. एसोसिएशन का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब-तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. उनकी मुख्य मांगों में हटाये गये सैप जवानों की पुन: नियुक्ति, अनुबंध प्रक्रिया में मनमानी खत्म करने, एसोसिएशन के चुने पदाधिकारियों को संरक्षित कर्मी की घोषणा, अनुबंध मामले में एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करने, महंगाई के हिसाब से मानदेय वृद्धि, समान काम के लिए समान भत्ता,जीवन रक्षा संबंधी पॉलिसी लागू करने, नौकरी की उम्र सीमा 60 वर्ष करने तथा आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी शामिल हैं. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मदेव सिंह, ठाकुर प्रमोद कुमार तथा डॉ सुंदर कांत चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.
होमगार्ड जवानों ने हड़ताल खत्म कर दी. यह अच्छी बात है. सरकार सहानुभूति पूर्वक उनके मांगों पर विचार करेगी. सरकार का पक्ष सकारात्मक है. 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर विचार करने का समय दिया गया है.
आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव, गृह विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें