पटना: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि जदयू-राजद का गंठबंधन तेल और पानी की तरह है. दोनों कभी नहीं मिल सकते हैं, मजबूरी में साथ रह रहे हैं. इस गंठबंधन से सबसे ज्यादा फायदा लालू प्रसाद यादव को होनेवाला है. लालू राजनीति में अपनी गिरावट के चरम पर थे. इससे नीचे वे नहीं जा सकते थे.
उन्हें फिर से उठने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि लालू के साथ समझौता करके बिहार को शर्मसार करने का काम किया है. इसका बदला जनता आनेवाले चुनाव में लेगी. मंगलवार को मोदी अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. लगे हाथ उन्होंने बिहार की जनता से अनुरोध भी किया कि एक मौका दे, केंद्र के साथ मिल कर बिहार का विकास करके दिखायेंगे.
बिहार में विकास की रफ्तार तभी तेज होगी, जब भाजपा की सरकार बनेगी और केंद्र से मदद मिलेगा. मोदी ने कहा कि लालू और कांग्रेस जिनके साथ हैं, उनका साथ कमंडल और मंडल भी नहीं देगा. भाजपा के लिए यह काफी अच्छा है कि तीनों मिल कर चुनाव लड़े. ये डरे हुए लोग हैं, ये भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ गंठबंधन तोड़ने को धोखा देने की बात करार देते हुए कहा कि भाजपा का साथ छोड़ने के बाद बिहार में एक भी नयी योजना शुरू नहीं हुई. विकास का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है.