Advertisement
एनएच-सेतु पर चार घंटे रेंगते रहे वाहन
पटना सिटी: वाहनों के दबाव से जाम ङोल रहे लोगों को सोमवार की सुबह भी राहत नहीं मिली. पुलिसकर्मियों की मानें तो वाहनों का दबाव महात्मा गांधी सेतु पर बढ़ जाने की वजह से रविवार की देर रात से ही गांधी सेतु पर रूक-रूक कर जाम लग रहा था, जो सोमवार की सुबह करीब चार […]
पटना सिटी: वाहनों के दबाव से जाम ङोल रहे लोगों को सोमवार की सुबह भी राहत नहीं मिली. पुलिसकर्मियों की मानें तो वाहनों का दबाव महात्मा गांधी सेतु पर बढ़ जाने की वजह से रविवार की देर रात से ही गांधी सेतु पर रूक-रूक कर जाम लग रहा था, जो सोमवार की सुबह करीब चार घंटे तक लगी रही. जाम की स्थिति में वाहन रेंग रहे थे.
इधर एनएच पर भी जाम की कुछ इसी तरह की स्थिति बनी थी. सेतु पर सुबह छह से दस बजे के बीच और शाम छह से सात बजे के बीच जाम की स्थिति बनी थी.जाम की यह स्थिति पाया संख्या 46 से 38 के बीच में वन वे परिचालन स्थल हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होने से समस्या गंभीर हो गयी थी. महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या धीरे-धीरे बढ़ते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास पहुंच गया. नतीजतन राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगी. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी जाम से निबटने में जुटे थे.
वाहन खराब होने से परेशानी : गांधी सेतु पर टोबेरा गाड़ी के खराब होने व अशोक राजपथ में गायघाट के पास नाला में ट्रक का चक्का धंसने की वजह से रूक-रूक कर जाम लगता रहा.
कटे सड़क का एक हिस्सा चालू
अशोक राजपथ में क्रास नाला के निर्माण कार्य सोमवार को भी जारी रहा. इस दरम्यान सड़क मार्ग का एक हिस्सा चालू कर दिया गया. इसके चालू होने के साथ ही बीते छह दिनों से वाहनों के मार्ग बदल हो रहे परिचालन से राहत मिली. हालांकि सड़क का एक हिस्सा चालू होने की वजह से रूक-रूक कर जाम लग रहा था. इसके बाद ऑटो, दुपहिया व अन्य वाहनों की आवाजाही होती रही. बताते चले कि बीते दो जून को वार्ड संख्या 53 के तहत आनेवाले थाना के सामने स्थित मुहल्ले में क्रास नाला धंसने की वजह से कायम जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क काट नाला उड़ाही कराया गया. इस दरम्यान सड़क काटने व उड़ाही कराने की वजह से अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement