18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में फेल नर्सों की कॉपी की जांच विजिलेंस करेगी

संवाददाता,पटनानियुक्ति परीक्षा में फेल होनेवाली नर्सों की कॉपियों की विजिलेंस जांच करेगी. सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नर्सों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. नर्सों ने परीक्षा में जानबूझ कर फेल किये जाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को बुला कर नर्सों की […]

संवाददाता,पटनानियुक्ति परीक्षा में फेल होनेवाली नर्सों की कॉपियों की विजिलेंस जांच करेगी. सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नर्सों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला. नर्सों ने परीक्षा में जानबूझ कर फेल किये जाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को बुला कर नर्सों की समस्याओं को देखने का निर्देश दिया. इस पर प्रधान सचिव ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इसके बाद एडीजी रवींद्र कुमार से नर्सों की कॉपियों की जांच विजिलेंस से कराने को कहा गया. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि वर्ष 2007 में कार्मिक विभाग ने सर्कुलर निकाल कर नर्सों की नियुक्ति के लिए लिखित व मौखिक परीक्षा का प्रावधान किया गया. बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने नर्सों की परीक्षा ली. इसमें बहुत सारी नर्सें फेल हो गयीं. परीक्षा में फेल होने के बाद नर्सों की नियुक्ति किये जाने का सवाल नहीं उठता है. जहां तक परीक्षा में फेल नर्सों के बारे विचार करना है, तो दो विकल्प हैं. पहला, परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित मार्क्स में कमी की जाये. दूसरा, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग अपने मापदंड को बदले. इस मामले में बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग या कार्मिक विभाग को निर्णय लेना है. मालूम हो कि जनता के दरबार में आयी नर्सें अपनी सेवा को नियमित किये जाने के लिए लंबे समय तक पीएमसीएच में हड़ताल पर थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें