– उत् शुरुआत लाइफ रिपोर्टर @ पटना बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन एवं अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में कला जागरण के सहयोग से रविवार को बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन किया गया. एक सप्ताह के समर कैंप में बच्चों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा. समर कैंप के उद्घाटन के इस मौके पर सम्मेलन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा कि समर कैंप के द्वारा बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जायेगा. वरिष्ठ रंग निर्देशक सुमन कुमार ने कहा कि छुट्टियों में समर कैंप के जरिये छोटे-छोटे बच्चों को रंगमंच एवं अनेक कार्यों से जोड़ने का अवसर मिलता है. बच्चे काफी कुछ नया सीखते हैं. पर्सनालिटी डेवलपमेंट होता है. यही अच्छा मौका है जब बच्चे सोशल होते हैं. इस मौके पर अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने बताया कि समर कैंप को दो ग्रुप में बांट दिया जायेगा. इसमें एक ग्रुप में बड़े बच्चे रहेंगे और दूसरे ग्रुप में छोटे बच्चे होंगे. वहीं डॉ गीता जैन ने बताया कि आठ दिनों का कैंप बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चलने वाला है. सुबह 7.30 से 10.30 तक चलेगा. इस दौरान बड़े बच्चों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट की स्पेशल क्लास दी जायेगी. कैंप के पहले दिन हैदराबाद सेंट्रल यूनिविर्सटी के थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट के नितेश कुमार ने बच्चों को जिप-जैम-ज़ूम, पासिंग क्लैम्प, डांस एक्सरसाइज का प्रशिक्षण दिया. वहीं हीरा लाल राय ने बच्चों को प्रशिक्षण के दौरान मुंह से म्यूजिक निकालना तथा एरोबिक करने के बारे में बताया. अग्रवाल महिला सम्मेलन की नीना मोटानी एवं दया अग्रवाल ने भी छोटे बच्चों को मेमोरी एक्सरसाइज के टिप्स दिये. इस मौके पर अरु ण कुमार रूंगटा, अक्षय अग्रवाल, आलोक चौधरी आदि अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा निखरेगी
– उत् शुरुआत लाइफ रिपोर्टर @ पटना बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन एवं अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में कला जागरण के सहयोग से रविवार को बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन किया गया. एक सप्ताह के समर कैंप में बच्चों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा. समर कैंप के उद्घाटन के इस मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement