कई बच्चे पड़े बीमारएसी बोगी को ठीक कराने की कर रहे थे मांगछपरा. सहरसा से आनंद बिहार-नई दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 15279 पूरबिया एक्सप्रेस की एक एसी बोगी के खराब हो गयी. इसकी वजह से बच्चों के बीमार होने पर एसी टू कोच संख्या वन के आक्रोशित यात्रियों ने छपरा जंकशन पर रविवार की संध्या को जम कर हंगामा किया. इस वजह से पुरबिया एक्सप्रेस छपरा जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या चार पर एक घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही. एसी नहीं चलने से बोगी में यात्रा कर रहे महिला, वृद्धि व बच्चों के बीमार पड़ने का हवाला देते हुए गाड़ी को आगे बढ़ाने से रोक रहे थे. यात्रियों का कहना था कि जब तक एसी नहीं बन जाता है, गाड़ी आगे नहीं बढ़ेगी. यात्रियों का कहना था कि सहरसा से खुलने के बाद ही एसी काम नहीं कर रहा था. इसकी शिकायत एसडीओ द्वारा दी गयी. यात्रियों द्वारा एसी को आगे बनवाने की बात गाड़ी के मेकैनिक द्वारा कही गयी, किंतु छपरा तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसकी वजह से यात्रियों का धैर्य टूट गया वे सभी हंगामा करने लगे. यात्रियों का कहना था कि गरमी की वजह से बच्चे व महिलाएं उलटी कर रहे हैं और उन लोगों के बीमार पड़ने की आशंका है. बाद में आरपीएफ पदाधिकारियों व जवानों के पहुंचने तथा यात्रियों के समझाने तथा आगे इसकी व्यवस्था करने की आश्वासन के बाद करीब रात 8.25 बजे छपरा जंकशन से गाड़ी को प्रस्थान कराया गया. यात्रियों का कहना था वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद भी बोगी को ठीक नहीं कराया गया है.
BREAKING NEWS
पुरबिया एक्सप्रेस की एसी बोगी हुई खराब, यात्रियों का हंगामा
कई बच्चे पड़े बीमारएसी बोगी को ठीक कराने की कर रहे थे मांगछपरा. सहरसा से आनंद बिहार-नई दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 15279 पूरबिया एक्सप्रेस की एक एसी बोगी के खराब हो गयी. इसकी वजह से बच्चों के बीमार होने पर एसी टू कोच संख्या वन के आक्रोशित यात्रियों ने छपरा जंकशन पर रविवार की संध्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement