पटना. पर्यावरण दिवस को लेकर पटना स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल ने रविवार को ‘सिट एंड ड्रॉ’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह आयोजन इको पार्क में शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक किया गया.इस अवसर पर स्कूल के सीनियर जनरल मैनेजर डॉ तरुण सिंघल ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए. इतना ही नहीं हमारे बच्चों को उसके प्रति और अधिक जागरूकता दिखाने की जरूरत है क्योंकि वे ही हमारे देश के भविष्य हैं. विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता सिंह और उप प्रधानाध्यापक विजय कुमार साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता पटना के सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए मुख्य रूप से विभाजित किया गया था. इसमें प्रथम वर्ग में नर्स से कक्षा एक तक, दूसरा वर्ग-कक्षा दो से चार और तीसरा वर्ग-कक्षा पांच से दस तक के सम्मिलित थे. सभी प्रतिभागियों को ‘प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र’ और विजयी बच्चों को आकर्षक उपहार प्रदान किया गया.वन विभाग के मुख्य संरक्षक डॉ एसएस चौधरी और क्षेत्रीय वन संरक्षक परशुराम ने इस विचार की सराहना की और कहा कि यह आशा की जाती है कि इस क्रियाकलाप से बच्चों में जिम्मेदारी की भावना का विकास होगा.
उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता
पटना. पर्यावरण दिवस को लेकर पटना स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल ने रविवार को ‘सिट एंड ड्रॉ’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह आयोजन इको पार्क में शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक किया गया.इस अवसर पर स्कूल के सीनियर जनरल मैनेजर डॉ तरुण सिंघल ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement