27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

762. 72 करोड़ से आठ चीनी मिलों की बढ़ेगी पेराई क्षमता

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बना प्लान निवेशक न आये, तो सरकार देगी क्षमता बढ़ाने को राशि चीनी मिलों की क्षमता विस्तार के लिए तीन किस्तों में मिलेगी राशि संवाददाता, पटना बिहार में 13 नयी चीनी मिलें खोलने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है. अब सूबे की आठ चीनी मिलों की पेराई […]

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बना प्लान निवेशक न आये, तो सरकार देगी क्षमता बढ़ाने को राशि चीनी मिलों की क्षमता विस्तार के लिए तीन किस्तों में मिलेगी राशि संवाददाता, पटना बिहार में 13 नयी चीनी मिलें खोलने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है. अब सूबे की आठ चीनी मिलों की पेराई क्षमता बढ़ाने की योजना पर गन्ना उद्योग विभाग ने काम शुरू किया है. गन्ना उद्योग विभाग ने इसके लिए 762. 72 करोड़ की योजना बनायी है. इसके तहत सूबे की आठों चीनी मिलों में निवेश होगा. यदि निवेशक न आये, तो सरकार खुद आगे बढ़ कर ऋण मुहैया करायेगी. सरकार तीन चरणों में चीनी मिलों को मामूली ब्याज दर पर ऋण मुहैया करायेगी. पश्चिमी चंपारण की स्वदेशी चीनी मिल को क्षमता विस्तार के लिए सबसे अधिक राशि मिलेगी. उसे तीन चरणों में राशि दी जायेगी. गन्ना उद्योग विभाग ने इस बाबत कार्य योजना तैयार की है. विभाग इसे नवंबर-दिसंबर से जमीन पर उतारेगा. किन-किन चीनी मिलों का होगा क्षमता विस्तार चीनी मिलक्षमता विस्तार हरि नगर1500 मीटरिक टन न्यू स्वेदशी2500 मीटरिक टन रीगा 1500 मीटरिक टन भारत2500 मीटरिक टन विष्णु2500 मीटरिक टन न्यू इंडिया1250 मीटरिक टन सासामुसा1050 मीटरिक टन एमपी चीनी इंडस्ट्री 800 मीटरिक टन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें