28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी, झारखंड और प बंगाल से पांच लाख पौधे खरीदेगा विभाग

पटना. हरियाली मिशन के तहत वन विभाग इस वर्ष यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल से पांच लाख पौधे खरीदेगा. इस मद में विभाग 21 लाख रुपये खर्च करेगा. हरियाली मिशन के तहत इस वर्ष वन विभाग ने 1. 35 करोड़ पॉपुलर पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है, किंतु सभी जिलों में विभाग इतनी संख्या […]

पटना. हरियाली मिशन के तहत वन विभाग इस वर्ष यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल से पांच लाख पौधे खरीदेगा. इस मद में विभाग 21 लाख रुपये खर्च करेगा. हरियाली मिशन के तहत इस वर्ष वन विभाग ने 1. 35 करोड़ पॉपुलर पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है, किंतु सभी जिलों में विभाग इतनी संख्या में पौधे मुहैया नहीं करा पायेगा.

लिहाजा विभाग ने इस वर्ष पांच लाख पौधे यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल से खरीदने का निर्णय लिया है. तीनों राज्यों के किसी प्राइवेट संस्थान से नहीं, बल्कि वन विभाग से ही बिहार सरकार पॉपुलर पौधों की खरीद करेगा. बिहार में पर्यावरण शुद्धता के लिए वन विभाग ने सूबे के 15 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र को वृक्ष आवरण के तहत लाने के लिए हरियाली-मिशन योजना शुरू की है.

हरियाली मिशन के तहत किसान पॉपूलर पौधे लगा भी रहे हैं. पर दक्षिण बिहार के जिलों में वन विभाग को इस मोरचे पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली है.

यह हाल तब है, जब वन विभाग ने पॉपुलर पौधे लगाने के लिए सभी जिलों में किसानों के बीच ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये हैं. हरियाली मिशन के तहत किसानों द्वारा लगाये गये पॉपुलर पौधों के मद में तीन वर्षो तक सालाना भुगतान होता है. पहले वर्ष 15, और दूसरे-तीसरे वर्ष प्रति पौधा 10-10 रुपये की दर से किसानों को प्रोत्साहन राशि मुहैया करायी जाती है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई वन विभाग की हरियाली-मिशन की समीक्षा बैठक में यह बात खुल कर सामने आयी कि दक्षिण बिहार में पॉपुलर पौधे लगाने में किसान अधिक रुचि नहीं ले रहें. दक्षिण बिहार में किसानों को हरियाली मिशन से अधिक-से-अधिक संख्या में जोड़ने के लिए वन विभाग ने सघन जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए वन प्रमंडल पदाधिकारियों की पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में दीपक कुमार, चांद रहमानी, नवल किशोर राजू, अरविंद कुमार और निखिल रंजन कुमार शामिल किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें