तीन स्टूडेंट्स के ग्रुप ने किया दौराभागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर का किया दौरालाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना कैंपस के फैशन और टेक्टाइल डिजाइन के स्टूडेंट्स के तीन अलग-अलग ग्रुप ने राज्य के भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर का दौरा किया और वहां सिल्क, लाह की चूडि़यां और स्टोन वर्क पर होने वाले काम के बारे में जानकारी एकत्र की.तीन ग्रुप में गये स्टूडेंट्स इस बारे में निफ्ट के फैकल्टी जयंत कुमार और श्वेता शर्मा ने बताया कि 10 दिनों का यह इंटर्नशिप कैरिकुलम कें क्राफ्ट रिसर्च एंड डॉक्यूमेंटेशन के अंतर्गत आयोजित किया गया था. इसे फोर्थ और फिफ्थ सेमेस्टर के बीच आयोजित किया जाता है. ग्रुप में12 स्टूडेंट्स ने भागलपुर, 25 ने गया और 35 ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया. निफ्ट फैकल्टी श्वेता शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर गये स्टूडेंट्स राज्य सरकार की तरफ से मिले प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाह से बनने वाली चूडि़यों पर काम किया. इसके तहत उन्होंने इसके प्रोसेस, मैटेरियल डिजाइनिंग की जानकारी ली. हासिल की कई जानकारियांअपने इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट्स ने इन आर्ट को जानने, समझने के साथ रॉ मैटेरियल, समानों की डिमांड, इसका बाजार को जानने के साथ ही इसके बनाने की प्रक्रिया की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि भागलपुर के सिल्क इंडस्ट्री के महत्व को जानने के साथ ही उन जगहों का महत्व और मंजूषा आर्ट को भी जानने की कोशिश की. इस पूरे दौरे में स्टूडेंट्स को फैकल्टी जयंत कुमार के साथ पवित्तर पुनीत सिंह मदान, अवर्निता श्रीवास्तव और रजनी श्रीवास्तव ने गाइड किया.
BREAKING NEWS
निफ्ट के स्टूडेंट्स ने जानी बिहार की कला
तीन स्टूडेंट्स के ग्रुप ने किया दौराभागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर का किया दौरालाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना कैंपस के फैशन और टेक्टाइल डिजाइन के स्टूडेंट्स के तीन अलग-अलग ग्रुप ने राज्य के भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर का दौरा किया और वहां सिल्क, लाह की चूडि़यां और स्टोन वर्क पर होने वाले काम के बारे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement