संवाददाता, पटनासरकार शिक्षकों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रही है. घोषणाओं के बावजूद अब तक न तो शिक्षकों को वेतनमान मिला है और न ही विद्यालयों का अधिग्रहण किया जा सका है. सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित शिक्षक 12 जून से पोस्टर और दीवार लेखन द्वारा शिक्षक बचाओ नारे के साथ आंदोलन करेंगे. ये कहना है बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ प्रांतीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय का. वे शनिवार को श्री कृष्ण साइंस सेंटर में आयोजित एक दिवसीय शिक्षक चिंतन शिविर में बोल रहे थे. संघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु ने बताया कि पूर्व में दो-दो शिक्षा मंत्रियों द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान और अधिग्रहण करने के आश्वासन भी दिये गये. ऐसे में बार-बार सरकार की वादाखिलाफी से तंग शिक्षक अब आंदोलन करने को तैयार हैं. आंदोलन कई चरणों में होगा. पहले चरण में आंदोलन 12 जून से 24 जून तक होगा. दूसरे चरण में 14 जुलाई से 16 जुलाई तक सचिवालय का घेराव किया जायेगा.
माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का आंदोलन 12 से
संवाददाता, पटनासरकार शिक्षकों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रही है. घोषणाओं के बावजूद अब तक न तो शिक्षकों को वेतनमान मिला है और न ही विद्यालयों का अधिग्रहण किया जा सका है. सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित शिक्षक 12 जून से पोस्टर और दीवार लेखन द्वारा शिक्षक बचाओ नारे के साथ आंदोलन करेंगे. ये कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement