पटना. अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को बीआइए सभागार में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये गये. समिति ने आनेवाले विधानसभा में अधिक -से-अधिक टिकट पासी जाति को देने की मांग की. साथ ही प्रोन्नति में आरक्षण पूर्ववत जारी रखने की भी मांगे भी उठी. बैठक में यह बात उभर कर सामने आयी कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में पासियों को जाति प्रमाण पत्र सुगमता से निर्गत नहीं किया जा रहा है. उनसे 40-50 वर्ष की अवधि तक प्रदेश में रहने का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है. सदस्यों ने कहा कि तेलंगाना में पासियों को आरक्षण नहीं दिया जाता है. न्यायपालिका के जजों की बहाली में आरक्षण नहीं है. न्यायपालिका में आरक्षण जरूरी है. यदि नागरिक अधिकार को सुरक्षित रखना है, तो सरकार अविलंब न्यायपालिका में आरक्षण दें. मौके पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरए प्रसाद, शकुंतला प्रसाद, राघो चौधरी, जगदीश चौधरी, राजू चौधरी जवाहर लाल चौधरी, बिहारी प्रसाद, प्रेम चौधरी, सुनील कुमार, विश्वरंजन आदि उपस्थित थे.
विधानसभा में पासी जाति को मिले टिकट
पटना. अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को बीआइए सभागार में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये गये. समिति ने आनेवाले विधानसभा में अधिक -से-अधिक टिकट पासी जाति को देने की मांग की. साथ ही प्रोन्नति में आरक्षण पूर्ववत जारी रखने की भी मांगे भी उठी. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement