28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में महिला को मारी गोली

रामकृष्णा नगर के एलपी शाही कॉलेज के पास की घटना ब्यूटी पार्लर में काम करती थी पिंकी सिन्हा घटना में नजदीकी का हाथ फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने रामकृष्णा नगर के भीड़- भाड़ भरे बाजार में 35 साल की महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार […]

रामकृष्णा नगर के एलपी शाही कॉलेज के पास की घटना
ब्यूटी पार्लर में काम करती थी पिंकी सिन्हा
घटना में नजदीकी का हाथ
फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने रामकृष्णा नगर के भीड़- भाड़ भरे बाजार में 35 साल की महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सरेशाम महिला की हत्या की घटना से बाजार में भगदड़ मच गयी . सूचना मिलते ही रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .
मृतका की शिनाख्त ब्यूटी पार्लर में काम करनेवाली पिंकी सिन्हा ,पति मिथिलेश सिन्हा के रूप में की गयी . पुलिस के मुताबिक मृतका के पति मिथिलेश नालंदा के हिलसा के मूल निवासी हैंऔर रामकृष्णा नगर में एलपी शाही कॉलेज के पीछे अपना मकान बना कर रहते हैं . मिथिलेश सिन्हा नालंदा में ग्रामसेवक हैं .
घटनास्थल पर सिटी एसपी पूर्वी भी दल- बल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये . स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतका ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, लेकिन मुहल्ले में सबको एक निजी कंपनी में काम करने की बात बताती थी . उसके पति को अपनी पत्नी का किसी से अवैध संबंध के चलते बराबर विवाद होता था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक संभवत: महिला किसी के साथ मोटरसाइकिल
पर आयी थी और उसी ने उसे गोली
मार दी. थानेदार जितेंद्र कुमार सिंह
के मुताबिक उसकी हत्या में किसी नजदीकी पारिवारिक सदस्य का हाथ होने का पता चल रहा है . स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला का ब्यूटी पार्लर में काम करने को लेकर अपने पति से बराबर विवाद होता था .महिला फैशनबल थी, जिससे उसका पति से नहीं पटता था . पुलिस मृतका के पति मिथिलेश सिन्हा को संदेह के दायरे में लाकर जांच करने में जुटी है . मृतका को चौदह साल का बेटा साहिल और बेटी मुस्कान (15 वर्ष) का रो- रोकर हाल बेहाल था.
फुलवारीशरीफ : जानीपुर के कोरियावा गांव में शुक्रवार की देर शाम विवाहिता की जहर देकर हत्या कर मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों के मुताबिक ससुरालवालों ने शव को ठिकाने लगाने का प्रयास करते हुए शव को घर से हटा दिया.
सूचना मिलते ही डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने जानीपुर पुलिस को शव को कब्जे में करने का निर्देश दिया. घंटों बाद तक पुलिस शव को कब्जे में करने के लिए गांव में छापेमारी करती रही. मिली जानकारी के अनुसार जानीपुर के सोरमपुर गांव के टोला पर निवासी द्वारिक राय की पुत्री लीलावती देवी का विवाह पांच साल पूर्व जानीपुर के ही कोरियावां गांव निवासी रामाशीष राय के पुत्र प्रमोद राय से हुई थी.
शादी के बाद प्रमोद को लीलावती देवी से तीन बच्चे भी हुए. शुक्रवार की शाम ससुरालवालों ने साजिश के तहत फुलवा देवी को जहर देकर मार दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मायकेवालों एवं पुलिस को दी. डीएसपी इम्तेयाज अहमद के निर्देश पर जानीपुर पुलिस शव को कब्जे में करने के लिए गांव पहुंची. ग्रामीणों के मुताबिक मृतका का अपने ससुरालवालों से बराबर मारपीट एवं विवाद होता था. ग्रामीणों ने बताया कि ससुरालवाले मृतका की संदिग्ध मौत के बाद घर छोड़ कर फरार हो गये. ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा.
पुलिस ने घंटों तलाश के बाद महिला का शव उसके ससुराल के पीछे से बोरे में बंद बरामद कर लिया है. प्रभारी थानेदार एन राम के मुताबिक मृतका के परिवार का कोई आवेदन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें