Advertisement
रेलवे ने आयोजित किया सेमिनार
पटना : पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हाजीपुर हेड क्वार्टर में विश्व पर्यावरण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का थीम सेवन बिलियन ड्रीम्स वन प्लानेट कंज्यूम वीथ केयर रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर महाप्रबंधक एमके माथुर ने पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में किये गये कार्यो की समीक्षा […]
पटना : पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हाजीपुर हेड क्वार्टर में विश्व पर्यावरण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का थीम सेवन बिलियन ड्रीम्स वन प्लानेट कंज्यूम वीथ केयर रखा गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर महाप्रबंधक एमके माथुर ने पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में किये गये कार्यो की समीक्षा की. जानकारी देते हुए मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि सेमिनार में विद्युत की खपत में कमी, एलक्ष्डी लाइट के उपयोग, विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता आदि एजेंडों पर चर्चा किया गया. इस मौके पर मुख्यालय प्रांगण में अपर महा प्रबंधक एमके माथुर ने परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने बताया कि बिजली की बचत के लिए 376 फाटकों पर सोलर पैनल लगाये गये हैं. जबकि 23 स्टेशनों को पूरी तरह से ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 2014-15 में 3 लाख 3.25 से अधिक पौधे लगाये गये हैं. इस अवसर पर विद्युत विभाग मंत्रलय द्वारा नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2014 दिया गया. इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा का लिया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेताओं अजय कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, मो वसी अख्तर, अरुण पाठक आदि ने विद्युत बोर्ड कॉलोनी के समीप मैदान में पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लिया. सर गणोश दत्त विचार मंच के सचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘पर्यावरण संतुलन में जन सहयोग की भूमिका’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन मंच के कार्यालय में किया गया.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि पर्यावरण का प्रश्न राष्ट्र के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है. विभिन्न प्रकार की समस्याओं के कारण पर्यावरण प्रदूषित एवं असंतुलित हो रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि जनसहयोग की भूमिका भी जरूरी है.
एनटीपीसी में पर्यावरण दिवस मनाया गया
बाढ़ : एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर समूह महाप्रबंधक हरबंश सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने आवासीय परिसर में क्रिकेट ग्राउंड से मंदिर परिसर तक पर्यावरण पदयात्र निकाली.
इसके बाद चिल्ड्रेन पार्क में पौधारोपण कर सुंदर एवं संतुलित पर्यावरण को संरक्षित रखने की शपथ ली. समूह महाप्रबंधक हरबंश सिंह ने इस दौरान कहा कि हमारे सभी कार्य निष्पादन में पर्यावरण के मानकों का पालन करते हुए हरित पट्टी को विकसित एवं संरक्षित करने हेतु प्रतिबद्धता होनी चाहिए.
मौके पर निदेशक प्रचालन सेवा केके शर्मा के संदेश को पढ़ कर सुनाया गया. पर्यावरण प्रबंधन समूह द्वारा आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए टाउनशिप एवं परियोजना परिसर में जगह- जगह पर संदेश भी लगाये गये. मौके पर महाप्रबंधक नटराज साहा, एसके सिंह, आर भास्कर राव, अपर महाप्रबंधक बीके शर्मा, एसके शाही , प्रबंधक डी करमाकर व जीसी साहू मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement