35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल खत्म, देर रात काम पर लौटे पारा मेडिकल कर्मी

संवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में कांट्रैक्ट पारा मेडिकल स्टाफ की तीन दिनों से जारी हड़ताल शुक्रवार की देर रात खत्म हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के लिखित आश्वासन पर बिहार राज्य अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मचारी संघ ने इसकी घोषणा की. संघ के अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने कहा कि राज्य के […]

संवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में कांट्रैक्ट पारा मेडिकल स्टाफ की तीन दिनों से जारी हड़ताल शुक्रवार की देर रात खत्म हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के लिखित आश्वासन पर बिहार राज्य अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मचारी संघ ने इसकी घोषणा की. संघ के अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 957 अनुबंध पारा मेडिकल स्टाफ तीन दिनों से हड़ताल पर थे. लेकिन शुक्रवार की वार्ता में सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है कि एक में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पद निकाल कर परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा में जो पास होगा उन्हें परमानेंट कर दिया जायेगा. प्रधान सचिव की वार्ता के बाद जैसे ही आश्वासन मिला सभी हड़तालियों ने अनशन खत्म कर दिया. वहीं गुरुवार की देर रात पीएमसीएच के प्रिंसिपल के साथ हुई धक्का मुक्की के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा भी प्रिंसिपल ने वापस ले लिया गया है. उधर प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने कहा कि सभी संविदा नर्स जो परमानेंट होने से छूट गयी हैं उनका भी दोबारा परीक्षा ली जायेगी और उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें भी परमानेंट कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें