27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे जाम रहा एनएच

पटना सिटी: एनएच -30 पर यात्रियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है. गुरुवार को जेठुली से लेकर करमलीचक व छोटी पहाड़ी से लेकर जीरो माइल तक करीब पांच घंटे तक जाम रहा था. जाम का असर महात्मा गांधी सेतु पर दिखा था. शुक्रवार को भी एनएच-30 बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक की वजह से पांच […]

पटना सिटी: एनएच -30 पर यात्रियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है. गुरुवार को जेठुली से लेकर करमलीचक व छोटी पहाड़ी से लेकर जीरो माइल तक करीब पांच घंटे तक जाम रहा था. जाम का असर महात्मा गांधी सेतु पर दिखा था. शुक्रवार को भी एनएच-30 बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक की वजह से पांच घंटे जाम रहा. इस कारण स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को काफी मुसीबत ङोलनी पड़ी. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

यात्री व बच्चे हुए परेशान
शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे से ही एनएच-30 पर जाम का सिलसिला जेठुली के पास से शुरू हुआ. जाम लगते ही ट्रक, बस व दूसरे वाहनों के चक्कों की रफ्तार थमने लगी. यात्री बैचेने होने लगे. इस मार्ग पर सफर करनेवाले यात्रियों को यह पता है कि जाम कब खत्म होगा, कहा नहीं जा सकता. जाम की समस्या गुरुवार से ही शुरू हुई है. गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण गलत बिजली बिल को लेकर सड़क पर उतरे थे. शुक्रवार को वाहनों के बेतरतीब परिचालन, ओवरटेक व सड़क की खराब स्थिति के कारण जाम की समस्या गहरा गयी. जाम हटाने के लिए प्रशासन की ओर से सार्थक पहल नहीं किये जाने से मुश्किल और बढ़ती गयी. दोपहर करीब एक बजे वाहनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया था, लेकिन करमलीचक के पास बीच सड़क पर ट्रैक्टर खराब होने से फिर रुक -रुक कर जाम का सिलसिला शाम चार बजे शुरू हो गया, जो देर शाम तक बना रहा.

एनएच पर कच्ची दरगाह ओवर ब्रिज से पहले, जेठुली, धर्मकांटा, करमलीचक व जीरो माइल के पास कई स्थानों पर गड्डे बन गये हैं. बरसात के बाद इनमें पानी भर जाता है. इसके बाद वाहनचालकों की मुसीबत भी शुरू हो जाती है. दीदारगंज पुलिस ने कहा कि ओवरटेक व वाहनों के बेतरतीब परिचालन से जाम की स्थिति बनी. इधर, जाम का असर महात्मा गांधी सेतु पर भी दिखा.

नियम पर अमल नहीं
अगमकुआं के जीरो माइल व चेक पोस्ट के पास ओवरटेक करनेवाले वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने से जाम की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था. इधर, हाल के दिनों में वहां से पुलिस बल को हटा लिया गया है. आलमगंज, दीदारगंज, बाइपास व फतुहा थानों को जाम की समस्या से निबटने का दायित्व दिया गया था, लेकिन संबंधित थाने इस मामले में गंभीर नहीं हैं. थानाध्यक्ष इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेवार बता पल्ला झाड़ लेते हैं. एनएच पर ट्रैफिक नियम लागू नहीं हो पाता है. चालकों की मनमानी चलती है. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें