इसमें कदमकुआं थाना अव्वल पाया गया है. उसके यहां 151 मामले हैं, जिस पर काम होना बाकी है. इसी तरह दूसरे नंबर पर शास्त्री नगर (100 मामले लंबित), तीसरे नंबर पर दीघा (86 मामले लंबित), चौथे नंबर पर पालीगंज (23 मामले लंबित) तथा पांचवें नंबर पर खगौल थाना (13 मामले लंबित) है. इसके निस्तारण के लिए एसएसपी जितेंद्र राणा ने सभी थानेदारों को कड़े निर्देश दिये हैं.
Advertisement
पांच थानेदार फिसड्डी कदमकुआं सबसे पीछे
पटना: चौकसी, मुस्तैदी और गश्ती में हांफ रही पटना पुलिस कागजी कार्रवाई में भी फेल हो रही है. फरार अपराधियों की कुर्की से पहले इश्तेहार की प्रक्रिया में थानेदार लापरवाही बरत रहे हैं. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की समीक्षा रिपोर्ट में पटना के पांच थानेदार फिसड्डी पाये गये हैं. ये थानेदार इश्तेहार की कार्रवाई को […]
पटना: चौकसी, मुस्तैदी और गश्ती में हांफ रही पटना पुलिस कागजी कार्रवाई में भी फेल हो रही है. फरार अपराधियों की कुर्की से पहले इश्तेहार की प्रक्रिया में थानेदार लापरवाही बरत रहे हैं. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की समीक्षा रिपोर्ट में पटना के पांच थानेदार फिसड्डी पाये गये हैं. ये थानेदार इश्तेहार की कार्रवाई को दबा कर रखे हुए हैं.
फरार अपराधियों की बनेगी सूची : समीक्षा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पांच साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अब विशेष प्रयास किये जायेंगे. इसके लिए सभी थानेदारों को हिदायत दी गयी है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की सूची बना कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को सौंपें. सूची पर मूल्यांकन करने के बाद विशेष टीम की ओर से गिरफ्तारी के प्रयास किये जायेंगे.
उधर फेक आइडी मामले में किरायेदारों का सत्यापन करने का थानेदारों को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा घर में काम करनेवालों नौकरों का भी सत्यापन कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement