27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्कूल, एक प्रिंसिपल, एक ही टीचर पढ़ा रहे दोनों जगह

पटना: दो स्कूल. दोनों में एक ही प्रिंसिपल और एक ही टीचर. सीबीएसइ से दोनों स्कूल ने मान्यता ली, लेकिन 2014 में सीबीएसइ ने एक स्कूल की मान्यता खत्म कर दी. मान्यता जाने के बावजूद स्कूल की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा. वजह अपने ही दूसरे स्कूल से परीक्षा फॉर्म भर कर बोर्ड परीक्षा […]

पटना: दो स्कूल. दोनों में एक ही प्रिंसिपल और एक ही टीचर. सीबीएसइ से दोनों स्कूल ने मान्यता ली, लेकिन 2014 में सीबीएसइ ने एक स्कूल की मान्यता खत्म कर दी. मान्यता जाने के बावजूद स्कूल की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा. वजह अपने ही दूसरे स्कूल से परीक्षा फॉर्म भर कर बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. गड़बड़ी को सीबीएसइ भी नहीं पकड़ पायी है. दून पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर, पटना और दून ग्लोबल स्कूल, नदवां, पटना में चल रहा है. दोनों के प्रिंसिपल से लेकर अधिकतर टीचर्स भी एक ही हैं. दोनों स्कूल में रेगुलर क्लास भी हो रहा है.
एफिलिएशन सीट पर प्रिंसिपल का एक ही नाम
सीबीएसइ की एफिलिएशन वेबसाइट की बात करें तो दोनों ही स्कूल के प्रिंसिपल में राजन कुमार शुक्ला का नाम अंकित है. सीबीएसइ ने जहां दून पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर को 23 फरवरी 2009 में मान्यता दी थी, वहीं दून ग्लोबल स्कूल,नदवां को 22 जून 2011 को मान्यता मिली. एफिलिएशन का समय खत्म होने और अभिभावकों की शिकायत पर सीबीएसइ की जांच के बाद 2014 में दून पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर की मान्यता खत्म कर दी गयी.
2013 में हुई थी जांच
सीबीएसइ ने दून पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर (एफिलिएशन नंबर 330177) की जांच के बाद मान्यता खत्म कर दी है. सीबीएसइ ने 2013/22034-35 के तहत 30 अप्रैल 2013 को जांच करवायी थी. दो सदस्यीय कमेटी में सीबीएसइ के विजिलेंस ऑफिसर बी साहा और सीबीएसइ के डिप्टी सेक्रेटरी एमके अरोड़ा थे. जांच में पीएसए (प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट) में भारी गड़बड़ी मिली. कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार पीएसए के लिए 9 वीं में 96 स्टूडेंट्स एपियर हुए, लेकिन स्कूल ने 359 स्टूडेंट्स की लिस्ट सीबीएसइ को दी. 11 वीं में 131 स्टूडेंट्स शामिल हुए,लेकिन स्कूल ने 358 स्टूडेंट्स की लिस्ट सीबीएसइ को दी. जांच में पता चला कि स्कूल राम मोहन राय प्राइवेट कोचिंग संस्थान से जुड़ा है. कोचिंग के स्टूडेंट्स को स्कूल 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा दिलवा रहा था. दून पब्लिक स्कूल,इंदिरा नगर की मान्यता 2014 में समाप्त कर दी गयी. यहां के स्टूडेंट्स को दून ग्लोबल स्कूल,नदवां से फॉर्म भरवा कर बोर्ड परीक्षा में शामिल किया जा रहा है. सीबीएसइ की जानकारी में भले यह नहीं हो, लेकिन दून पब्लिक स्कूल में 2015 में 9वीं और अभी 11वीं में नामांकन लिये जा रहे हैं.
15 टीचर्स पढ़ा रहे दोनों स्कूलों में
दून पब्लिक स्कूल और दून ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा 15 टीचर्स ऐसे हैं, जो दोनों ही स्कूल में कार्यरत हैं. दोनों को स्कूल से सैलरी दी जा रही है. सीबीएसइ से आरटीइ के तहत मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही स्कूल में लगभग 30 टीचर्स कार्यरत हैं. इनमें 15 टीचर्स ऐसे हैं जिनका नाम दोनों स्कूल की लिस्ट में है.
एक ही संस्था चला रही दोनों स्कूलों को
सीबीएसइ की माने तो किसी भी संस्थान के अंतर्गत एक ही स्कूल को मान्यता मिल सकती है,लेकिन दोनों स्कूल शारदा सामाजिक सेवा संस्थान के अंतर्गत 2004 से चल रहे हैं. सीबीएसइ ने इन्हें मान्यता अलग-अलग साल में दिया है. खुद सीबीएसइ भी इसे पकड़ नहीं पायी है.
प्रिंसिपल व स्कूल के कांटेक्ट नंबर मिले बंद
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ राजन कुमार शुक्ला से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. सीबीएसइ की एफिलिएशन वेबसाइट पर प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर 9308073708 और 9204963660 दिया गया था. इसके अलावा टेलीफोन नंबर 0612-6415871 पर भी कई बार बात करने की कोशिश की गयी,लेकिन सभी नंबर बंद मिले. प्रिंसिपल से भी संपर्क नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें