पटना: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा है कि फिलहाल कोई भी नयी ट्रेन देने की स्थिति में नहीं हैं. वर्तमान प्राथमिकता है कि ट्रेनों का परिचालन सुचारु रहे.
वह गुरुवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पूर्व मध्य रेल विशेष ट्रेन जरूर चलायेगा. उन्होंने कहा कि दीघा-पहलेजा रेल सह सड़क पुल पर रेल का परिचालन 15 जुलाई तक शुरू हो जायेगा. वहीं जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह तक बिहटा में स्थापित पीएमटी रैक को शुरू किया जायेगा. जल्द ही मुगलसराय-झाझा के बीच तीसरे लाइन के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि वैगन की अनलोडिंग पर विशेष ध्यान दें.
इसमें अधिक समय लग रहा है. चैंबर अध्यक्ष ओपी साह ने कहा कि रेलवे रेक की आपूर्ति मिलने में देरी के कारण राज्य में सामान की कमी हो रही है. आर्थिक उन्नति के लिए आवश्यक है कि राज्य की लंबित परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू हो. मौके पर मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक, चैंबर के उपाध्यक्ष सुभाष पटवारी, एकेपी सिन्हा, शशि मोहन, राजकुमार थे.