35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट व रंगदारी के खिलाफ बाजार बंद

बख्तियारपुर: बाजार में बढ़ती आपराधिक गतिविधि व रंगदारी की मांग के खिलाफ व्यवसायियों ने गुरुवार को बाजार बंद रखने के साथ ही पुराने एनएच-30 को मुख्यमंत्री के बख्तियारपुर स्थित आवास के समक्ष सुबह 10 बजे जाम कर दिया. चिलचिलाती धूप के बावजूद व्यवसायी बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गये. आंदोलनकारी अपराधियों की शीघ्र […]

बख्तियारपुर: बाजार में बढ़ती आपराधिक गतिविधि व रंगदारी की मांग के खिलाफ व्यवसायियों ने गुरुवार को बाजार बंद रखने के साथ ही पुराने एनएच-30 को मुख्यमंत्री के बख्तियारपुर स्थित आवास के समक्ष सुबह 10 बजे जाम कर दिया. चिलचिलाती धूप के बावजूद व्यवसायी बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गये.

आंदोलनकारी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन पर शिथिलता एवं लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. सड़क पर वाहनों को आड़ा -तिरछा खड़े कर दिये जाने के कारण एनएच-30 पर यातायात बिल्कुल अवरुद्ध हो गया था. नतीजतन सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

जाम की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह पहुंचे तथा जाम हटाये जाने का प्रयास किया. इस बीच एएसपी मनोज कुमार तिवारी जाम स्थल पर पहुंचे तथा व्यवसायियों से बात की.

आंदोलनकारियों ने एएसपी एवं थानाध्यक्ष से बताया कि अपराधियों ने बीते 28 जून की शाम को डाक बंगला के पास स्थित दिलीप किराना स्टोर को न केवल हथियार के बल पर लूट लिया, बल्कि मारपीट भी की. इतना ही नहीं अपराधियों ने बढ़ते मनोबल का परिचय देते हुए घटना के दो दिनों के बाद पीड़ित दुकानदार से बतौर रंगदारी बड़े रकम की मांग मोबाइल से की. उत्तेजित व्यवसायियों ने बताया कि रंगदारी को लेकर ही करीब पांच माह पूर्व बाजार स्थित एक दवा व्यवसायी की दुकान पर भी गोलीबारी की गयी थी. एएसपी द्वारा अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिये जाने के साथ ही बाजार में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देने के बाद व्यवसायी सड़क पर से हटे.

इस बीच एएसपी एवं अपर थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने दोपहर बाद अपनी-अपनी दुकानों को खोला. एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने अपर थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह एवं थाने में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बाजार में देर रात्रि तक गश्ती करने के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें