पटना: अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है, जो इस वर्ष 12 व 13 मई को मनायी जायेगी. यह 12 मई की सुबह 8:06 बजे से शुरू होकर 13 मई को 10:06 बजे तक रहेगी. शास्त्रनुसार जिस तिथि में सूर्योदय होता है, वही पूर्ण तिथि मानी जाती है. इससे 13 मई को ही अक्षय तृतीया मान्य है. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. इस वर्ष स्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग व रति योग के एक साथ होने से इसका महत्व और बढ़ गया है.
सोने की खरीदारी शुभकारी
अक्षय तृतीया पर जितना महत्व दान-पुण्य का है, उतना ही सोने की खरीदारी का भी है. सोना अग्नि तत्व माना गया है. तृतीया तिथि भी अगिA तत्व है, जिसकी स्वामिनी गौरी है. मां गौरी को लाल रंग प्रिय है. इससे अग्नि के रूप में सोने की खरीदारी करना अति शुभकारी है.
साढ़े तीन तिथियां हैं महत्वपूर्ण
पंडित मरकडेय शारदेय के अनुसार अक्षय तृतीया हिंदू संस्कृति की महत्वपूर्ण तिथियों में एक है. यह तिथि अक्षय फलदायी है. ज्योतिष के अनुसार साढ़े तीन मुहूर्त ऐसे हैं, जिनमें किसी पंचांग की जरूरत नहीं पड़ती. उनमें चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया, आश्विन शुक्ल दसवीं (विजया दशमी) व कार्तिक शुक्ल प्रतिप्रदा का आधा दिन शामिल है. इसमें शुभ काम करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है.
पांच तरह की होती हैं तिथियां
हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार तिथि पांच तरह की होती है. नंदा,भद्रा, जया, रिक्ता व पूर्णा. इन्हीं पांचों तिथियों में कई तरह के शुभ कार्य किये जाते हैं. इनमें जया तिथि में अक्षय तृतीया मनायी जाती है. जया विजय का प्रतीक है, इसलिए इसका विशेष महत्व है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीय को हुआ था. कार्तिक, माघ व वैशाख भगवान विष्णु के माह है.
ज्वेलरी शॉप में बुकिंग शुरू
अक्षय तृतीया को लेकर 13 मई के लिए शहर के चर्चित ज्वेलरी शॉपों में बुकिंग की जा रही है. कई सोने-चांदी की दुकानों पर विशेष ऑफर भी दिये जा रहे हैं. इनमें मेकिंग चार्ज व सोने के सिक्के आदि पर विशेष छूट शामिल हैं.
डाकबंगला स्थित तनिष्क शो-रूम के प्रोपराइटर पवन अनुराग ने बताया कि हमारे यहां हीरे की अंगूठी, ब्रेसलेट, इयर रिंग व पेंडेंट आदि की 15 से 20 बुकिंग हो चुकी है. आठ हजार से अधिक के डायमंड खरीद पर 0.25 मिली ग्राम का सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है. नक्षत्र यूनिवर्स के प्रोपराइटर अजीत कुमार ने बताया कि उनके यहां 13 से 14 लाख तक की बुकिंग हो चुकी है. मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत तक छूट दिया जा रहा है. स्क्रैच कार्ड का विशेष ऑफर भी है.