35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज की खबर / पेज 7

धान की राशि के गबन में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तारपालीगंज . सिगोड़ी थाना की पुलिस ने गुरुवार को चिकसी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा को किसानों के धान की राशि कागबन करने के आरोप में गुप्त सूचना के आधार पर नेरिया गांव से गिरफ्तार किया है. पूर्व में किसानों के शिकायत पर जिलाधिकारी […]

धान की राशि के गबन में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तारपालीगंज . सिगोड़ी थाना की पुलिस ने गुरुवार को चिकसी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा को किसानों के धान की राशि कागबन करने के आरोप में गुप्त सूचना के आधार पर नेरिया गांव से गिरफ्तार किया है. पूर्व में किसानों के शिकायत पर जिलाधिकारी पटना के द्वारा हस्तक्षेप के बाद सिगोड़ी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. थानाध्यक्ष दीपक कुमार के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2012-13 में चिकसी पंचायत के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने करीब आधा दर्जन किसानों का धान पैक्स के माध्यम से खरीदारी कर राशि का भुगतान नहीं किया. किसानों को राशि नहीं मिलने पर प्रखंड स्तर से लेकर जिलाधिकारी तक धान की राशि का करीब साढ़े पांच लाख रुपये के लिए गुहार लगायी. बाद में पीडि़त किसानों के समस्या को सुन जिलाधिकारी ने किसानों के बयान पर सिगोड़ी थाना में पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. शौच के लिए गयी लड़की से दुष्कर्म का प्रयासपालीगंज . प्रखंड परिसर में रहने वाले एक लड़की शौच के लिए निकली ,तो बदमाशों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोपित युवक पुलिस गाड़ी के चालक का पुत्र राजा कुमार बताया जाता है. पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. सूत्रों के मुताबिक प्रखंड परिसर में रहनेवाली लड़की बीती रात्रि शौच के लिए घर से बाहर निकली , तो घात लगाये बैठे पुलिस गाड़ी चालक का पुत्र राजा ने जबरदस्ती उठा कर लेकर भागने लगा. लड़की के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने आते देख युवक उसे छोड़ कर फरार हो गया. पालीगंज अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें